विजय शकर
पतन : रजय सभ सासद सुशिल कुमर मोदि ने क हा कि जिस कांग्रेस ने सुरक्षा बलों के 40 जवानों को शहीद करने वाले पुलवामा विस्फोट को आतंकी हमला नहीं, दुर्घटना बताया था, उस पार्टी के नेता राहुल गांधी खुद को ” शहीद का बेटा ” कह कर सच्चे शहीदों और उनके परिजनों का अपमान कर रहे हैं।
नेहरू-गांधी राज-परिवार के लोग जब प्रधानमंत्री बनते हैं, तब खुद को “भारत रत्न” से विभूषित कर लेते हैं और चुनाव करीब आने पर सहानुभूति वोट पाने के लिए “शहीद” कार्ड खेलने लगते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जलियांवाला बाग शहीद स्मारक का सुंदरीकरण और जर्जर होते स्मृति-अवशेषों का नये सिरे से संरक्षण करा कर उसे राष्ट्र को समर्पित किया।
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह ने नये स्वरूप की सराहना की, जबकि राहुल गांधी इसका विरोध कर रहे हैं।
राहुल गांधी बतायें कि सुंदरीकरण से जलियांवाला के शहीदों का अपमान कैसे हुआ?