युवक ने पत्नी और तीन बच्चों पर एसिड फेंका, सभी अस्पताल में भरती
बिहार ब्यूरो
सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के बटराहा वार्ड नं0-27 अन्नपूर्णा मंदिर के समीप एक सनकी पति ने पत्नी व बच्चे पर एसिड अटैक कर दिया। जिसमें पत्नी और बच्चे बुरी तरह झुलस गए। परिजनों ने आनन फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है ।
परिजन के अनुसार देर रात पति पत्नी के बीच विवाद उत्पन्न हुआ और पति रवि पोद्दार ने अपनी पत्नी ममता देवी और मासूम 3 बच्चों पर एसिड फेक कर घायल कर दिया, घटना को अंजाम देकर आरोपी पति मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुँची सदर थाना की पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है।