घटना की जाँच शुरू, जंगल में मिला ब्लैक बाक्स, कल होगा अंतिम संस्कार
पीएम मोदी , रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए के अजीत डोभाल आदि ने दी श्रद्धांजलि
13 में सी सिर्फ 4 की हुयी पहचान , शेष के कराये जायेंगे डीएनए टेस्ट, शत-विक्षत मिले पार्थिव शरीर

श्रद्धांजलि देते परिजन

सुभाष निगम
नयी दिल्ली : सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 13 लोगों को आज पालम हवाई अड्डे पर श्रद्धांजलि दी गई । इससे पहले सभी के पार्थिव शरीर को वेलिंगटन से दिल्ली लाया गया जहाँ पीएम नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए के अजीत डोभाल और अन्य ने श्रद्धांजलि अर्पित की । पीएम मोदी ने सूरवीरों के परिवार से भी मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया । कल सभी को अंतिम विदाई दी जाएगी और पार्थिव शरीर को दर्शनार्थ रखा भी जायेगा । पार्थिव शरीर को बिपिन रावत के घर पर सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक रखा जाएगा, जहां लोग उनके अंतिम दर्शन कर सकेंगे। कल बिपिन रावत की अन्तिम यात्रा निकाली जाएगी और अंतिम संस्कार होगा ।

पार्थिव शरीरों को भारतीय वायुसेना के सी-130 जे विमान से दिल्ली लाया गया, जो शाम करीब 7:35 बजे पालम हवाई अड्डे पर उतरा । इससे पहले भारतीय तिरंगे में लिपटे ताबूतों में पार्थिव शरीर सेना के सुसज्जित ट्रकों में वेलिंगटन में मद्रास रेजीमेंटल सेंटर ले जाए गए. वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों, तमिलनाडु के मंत्रियों और पूर्व सैनिकों ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की । पार्थिव शरीर बाद में सड़क मार्ग से करीब 70 किलोमीटर दूर कोयंबटूर ले जाए गए । बाद में उन्हें भारतीय वायु सेना के एक विशेष विमान में नई दिल्ली लाया गया ।

सीडीएस बिपिन रावत को आम नागरिक सीडीएस कारज मार्ग स्थित उनके आवास पस कल सुबह 11 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक श्रद्धांजलि दे सकते हैं। वहीं, सैन्य कर्मियों के लिए दोपहर 12.30 से 1.30 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। इसके बाद, पार्थिव शरीर को दिल्ली कैंट बराड़ स्क्वायर में अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जाएगा।

अधिकारियों ने कहा कि अभी तक केवल जनरल रावत, मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एल एस लिद्दर और विवेक कुमार के पार्थिव शरीरों की पहचान की जा सकी है । शेष नौ लोगों की पहचान के लिए उनके डीएनए टेस्ट कराये जायेंगे और बाद ही उनके पार्थिव शरीर परिजनों को दिए जा सकेंगे । केवल पहचान किये गए पार्थिव शरीर ही आज उनके परिजनों को सौंपे जाएंगे । हादसे में जनरल रावत, उनकी पत्नी और ब्रिगेडियर लिद्दर के अलावा, एमआई-17 वी5 हेलिकॉप्टर दुर्घटना में सशस्त्र बल के 10 जवानों की मृत्यु हो गई थी । हेलिकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वालों में जनरल बिपिन रावत और मधुलिका रावत समेत ब्रिगेडियर एल एस लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, विंग कमांडर पी एस चौहान, स्क्वाड्रन लीडर के सिंह, जेडब्ल्यूओ दास, जेडब्ल्यूओ प्रदीप ए, हवलदार सतपाल, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार और लांस नायक साई तेजा शामिल हैं जिन्हें आज पीएम मोदी ने श्रद्धांजलि दी । यह हेलिकॉप्टर दुर्घटना भारत में हुई बड़ी हवाई दुर्घटनाओं में से एक है जिनमें वरिष्ठ सैन्य अधिकारी की जान चली गयी है ।

हादसे में एक मात्र ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की जान बची है, इन्हें आज ही वेलिंगटन के मिलिट्री अस्पताल से बेंगलुरु के अस्पताल में भर्ती किया गया है । उनकी हालत गम्भीर बनी हुई है, लेकिन स्थिर है । सूत्रों ने बताया कि ग्रुप कैप्टन सिंह का अभी तक तीन बार ऑपरेशन किया जा चुका है ।

इस बीच तमिलनाडु में दुर्घटनाग्रस्त हुए भारतीय वायु सेना के हेलिकॉप्टर का फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर यानी ‘ब्लैक बॉक्स’ बृहस्पतिवार को बरामद किया गया । एयरफोर्स के चीफ वीआर चौधरी गुरुवार को सुबह घटनास्थल पर पहुंचे जहां सीडीएस जनरल बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था। उनके साथ तमिलनाडु के डीजीपी सी. सिलेंद्र बाबू भी मौजूद थे। ब्लैक बॉक्स से बुधवार को पर्वतीय क्षेत्र में हुए इस हादसे से पहले के घटनाक्रम संबंधी अहम जानकारी मिलेगी और जाँच दल को पता चल पायेगा कि कैसे हादसा हुआ , संपर्क कैसे टूटा । हादसे वाली जगह पर वायुसेना के विंग कमांडर आर. भारद्वाज के नेतृत्व में जांच चल रही है।

संसद में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने घोषणा की कि एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में तीनों सेनाओं के एक दल द्वारा इस हादसे की जांच की जाएगी । रक्षा मंत्री ने कहा , ‘‘भारतीय वायु सेना के एमआई-17वी5 हेलिकॉप्टर ने पूर्वाह्न 11 बजकर 48 मिनट पर सुलुर हवाई अड्डे से वेलिंगटन के लिए उड़ान भरी थी. हेलिकॉप्टर को दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर वेलिंगटन में उतरना था. सुलूर वायु यातायात नियंत्रक का 12 बजकर 8 मिनट पर हेलिकॉप्टर से संपर्क टूट गया । बाद में कुन्नूर के पास जंगल में स्थानीय लोगों ने आग लगी देखी. मौके पर जाकर उन्होंने हेलिकॉप्टर को आग की लपटों से घिरा देखा जिसके बाद स्थानीय प्रशासन का एक बचाव दल वहां पहुंचा और हेलिकॉप्टर में से लोगों को निकालकर यथाशीघ्र वेलिंगटन के सैन्य अस्पताल पहुंचाया गया ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *