अरवल ब्यूरो
अरवल:- सोनभद्र बंशी सूर्यपुर प्रखंड में राजस्व पदाधिकारी के रूप में शुश्री अंचला एवं कुर्था में रंजीत कुमार उपाध्याय ने प्रशिक्षु राजस्व पदाधिकारी के रूप में योगदान दिया। दोनों अधिकारियों ने योगदान देने के बाद बताया कि क्षेत्र में भूमि संबंधी मामलों का विस्तृत अध्ययन किया जा रहा है तथा हम लोगों के द्वारा इसके निदान के लिए भी प्रयास किए जाएंगे। अंचल अधिकारी विकेश कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पदाधिकारियों के आगमन होने से प्रखंड क्षेत्र में भूमि संबंधी मामलों के त्वरित निष्पादन में तेजी लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड एवं कुर्था प्रखंड में जमीन संबंधी मामलों का निपटारा करवाया जा रहा है। ऐसी परिस्थिति में दोनों पदाधिकारियों के आगमन से इन मामलों के निपटारे में तेजी आएगी।सोनभद्र बंसी सूर्यपुर प्रखंड में विकेश कुमार सिंह के अंचलाधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण के बाद अंचल कार्यालय में काफी सुधार हुआ है।इनके कार्यकाल में कामकाज की आम आवाम में काफी चर्चा हो रही है। समय पर कार्यालय आना और ग्रामीणों की समस्या सुनना, उसका त्वरित निष्पादन करना इनकी दिनचर्या है। इनके आने से बंसी अंचल कार्यालय की सूरत में काफी सुधार हुआ है। ऐसे में उन्होंने बताया कि सहयोगी अधिकारी के आने से काफी सहूलियत होगी और आम आवाम के समस्याओं का और त्वरित निष्पादन किया जाएगा।