धनबाद ब्यूरो
कुमारधुबी-(धनबाद): कुमारधुबी ओपी क्षेत्र के शिवलीबाड़ी मुंडा धौड़ा निवासी तापस हाड़ी ने गुरुवार दोपहर धौड़ा में ही देशी कट्टा भिड़ाकर ट्रक चालक उमेश कुशवाहा से रुपया छीनने का प्रयास किया। लेकिन श्री कुशवाहा द्वारा शोर मचा देने के कारण वह कट्टा छोड़कर भाग गया। कुमारधुबी पुलिस द्वारा कट्टा बरामद कर लिया है। मामले में कुशवाहा ने ओपी में तापस हाड़ी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराया है। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार तापस हाड़ी बिना गोली के देशी कट्टा से ग्रामीणों को भी डरा रहा था। इसी बीच ऑटो चालक उमेश से रुपया छीनने का प्रयास किया। लेकिन शोर सुनकर ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सूचित किया। पुलिस को आता देखे ही वह झांसा देकर भागने में सफल रहा। ग्रामीणों द्वारा पीछा भी किया गया, लेकिन वह पकड़ में नहीं आया। वैसे तापस अपराधी किस्म का व्यक्ति है। गलफड़बाड़ी ओपी क्षेत्र में चोरी व विधवा महिला के साथ बलात्कार मामले में वह जेल जा चुका है । ओपी प्रभारी पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने बताया कि उमेश कुशवाहा के लिखित शिकायत पर तापस हाड़ी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी किया जाएगा। कहा कि बरामद कट्टा डिफेक्टिव है।