भोजपुर ब्यूरो
आरा। आज शाम अचानक आरा रेलवे स्टेशन अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हजारों की संख्या में छात्रों का जमावड़ा रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया। छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर केंद्र और बिहार सरकार के खिलाफ नारेबाजी जारी रखी। आक्रोशित छात्रों का समूह रेलवे ग्रुप-डी की परीक्षा में बदलाव के साथ ही विभिन्न प्रकार के मांगों को लेकर आरा रेलवे ट्रैक पर उतर गए और रेलवे के परिचालन को पूरी तरह बाधित कर दिया।
आरा स्टेशन पे आक्रोशित छात्रों के इस हंगामे से आरा के बाद अलग-अलग स्टेशनों पर कई ट्रेन को खड़ी करनी पड़ी दूसरी तरफ आक्रोशित छात्रों को समझाने के लिए जीआरपी, आरपीएफ और नवादा थाना की पुलिस टीम समेत कई वरीय अधिकारी मौके पर पहुंच गए लेकिन आक्रोशित छात्रों का कहना है कि रेलवे ग्रुप-डी का फार्म फरवरी 2019 भरा गया था जिसका परीक्षा सितम्बर 2019 में होनी थी। लेकिन निर्धारित समय पर परीक्षा नहीं लिया गया। फिर विभाग ने कहा की CBT की परीक्षा 23 फरवरी 2022 से शुरू होगी। लेकिन अचानक आज रेलवे के तरफ से नोटिस जारी किया गया कि ग्रुप-डी की एक परीक्षा (CBT) नहीं बल्कि दो परीक्षा (CBT) लेने का निर्णय लिया गया है। छात्रों का कहना है कि यह निर्णय छात्र हित में नहीं है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *