पटना : जदयू प्रवक्ता और बिहार विधान पार्षद् सदस्य नीरज कुमार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा साक्षात्कार के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के परिवारवाद से दूर रहकर समाजवादी पृष्टभूमि के मानक के रूप में चर्चाकर इस बात की पुष्टि की है कि राज्यहित एवं जनहित में शानदार कार्यशैली रही है।

समाजवादी आंदोलन के प्रणेता डॉ0 राम मनोहर लोहिया, जॉर्ज फर्नांडिस के योगदान की चर्चा करते हुए लोकतंत्र के लिए परिवारवाद को घातक बताते हुए माननीय नीतीश कुमार जी के व्यक्तित्व के संदर्भ में दिया गया सार्वजनिक अभिव्यक्ति गौरतलब है एवं सत्य का साक्षात्कार है।
  माननीय नीतीश कुमार जी ने सामाजिक जकड़न के बिहार में न्याय के साथ विकास व समाज में बगैर तनाव पैदा किये सबका विकास का मॉडल पर काम कर राजनीति में पॉलिटिक्स विथ डिफरेंस का पैमाना तो तय कर ही दिया है।

माननीय प्रधानमंत्री की इस बयान से स्पष्ट होता है कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने सार्वजनिक जीवन में परिवारवाद को दरकिनार कर जनपक्षी नीति अपनाकर बिहार जैसे राज्य में जो भागीरथी प्रयास किया है वह सचमुच जद(यू0) सहित समाजवादी धारा में शुचिता की राजनीति करने वाले का मनोबल बढ़ा है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के सार्वजनिक मंतव्य के बाद माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के कार्यनीति व व्यक्तित्व के संदर्भ में ईषर््या व द्वेष के तहत सुविधा के अनुसार कुतर्क करने वाले को स्पष्ट रूप से दर्पण की तरह साफ नजर आ गया होगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *