मानसिक रूप से विक्षिप्त था युवक, पूछताछ कर रही पुलिस
नवराष्ट्र मीडिया संवाददाता
बख्तियारपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश हुयी और एक युवक ने उन्हें मुक्का मरने की कोशिश हालाँकि उनके लोगों ने उसे पकड़ लिया जिसके बाद पुलिस ने हिरासत में ले लिया । घटना पटना जिले के बख्तियारपुर प्रखंड में हुयी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर एक सिरफिरे युवक ने हमला कर दिया । युवक ने उनके ऊपर मुक्का चलाया हालांकि सीएम को नहीं लगा । मुख्यमंत्री निजी कार्यक्रम के तहत बख्तियारपुर गए थे और लगातार अपने लोगों से , पुराने मित्रों से मिलने का सिलसिला उनका चल रहा है । सुरक्षाकर्मियों ने सिरफिरे युवक को पकड़ कर स्‍थानीय पुलिस को सौंप दिया है ।

सीएम नीतीश कुमार बख्तियारपुर में एक मूर्ति पर माल्यार्पण करने गये थे । इस दौरान मंच पर चढ़कर एक सिरफिरे युवक ने सीएम नीतीश पर हमला कर दिया । घटना के बाद सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा में लगे सुरक्षा कर्मियों ने युवक को हिरासत में ले लिया । इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। फिलहाल युवक से पूछताछ की जा रही है। बता दें कि योगी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होकर पटना लौटे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बख्तियारपुर में निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे ।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर इससे पहले भी हमला हो चुका है । 12 जनवरी 2018 को नीतीश कुमार के काफिले पर बक्‍सर में हमला किया गया था। तब नीतीश कुमार अपनी विकास समीक्षा यात्रा के क्रम में बक्सर जिले के डुमरांव प्रखंड के नंदन गांव गए थे, जहां ग्रामीणों ने पत्थरबाजी की थी। घटना में नीतीश कुमार को चोट नहीं लगी थी, लेकिन एक दर्जन से ज्यादा सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे। फिर अक्टूबर 2018 में पटना में एक सभा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर एक युवक ने चप्पल फेंका था। इसके बाद युवक ने आरक्षण का विरोध करते हुए नारेबाजी भी की थी।
वहीं बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मधुबनी के हरलाखी में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। रैली में जब सीएम नीतीश नौकरियों की बात कर रहे थे उसी दौरान भीड़ से किसी ने उन पर प्याज और पत्थर फेंक दिया। इसपर सीएम नीतीश कुमार मंच से ही नाराज हो गए और बोलने लगे- खूब फेंको, फेंकते रहो, इसका कोई असर नहीं पड़ेगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *