विजय शंकर
पटना । राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता सुमन कुमार मल्लिक ने कहा है कि बिहार में महागठबंधन सरकार की लोकप्रियता को देख राज्य की विपक्षी पार्टियां बेचैन हो गई हैं। श्री मल्लिक ने कहा कि बिहार में विपक्षी पार्टियों के नेता विरोध की राजनीति करने के चक्कर में खुद को राज्य के विकास या लोक कल्याण जैसे मुद्दों से नहीं जोड़ पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वैसे मुद्दाविहीन और लाचार विपक्षी नेताओं को राज्यवासी भी अब गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। उन्होंने कहा की सत्ता की राजनीति से उतरते ही विपक्षी दलों की सोंच भटक सी गई है और वे अनवरत अनर्गल बयानबाजी में ही व्यस्त हैं।
श्री मल्लिक ने भाजपा के नेताओं से कहा है कि विपक्ष का काम सरकार के खिलाफ केवल ज़हर उगलना ही नहीं होता है। श्री मल्लिक ने विपक्ष के नेताओं को सकारात्मक राजनीति करने की नसीहत दी है। उन्होंने कहा की सूबे बिहार की जनता ईमानदार विकास के लिए सिर्फ और सिर्फ बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी यादव व महागठबंधन सरकार के साथ है।