कुढ़नी उपचुनाव में ललन सर्राफ के नेतृत्व में जनसम्पर्क में जुटे जदयू व्यवसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता
नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
पटना :बिहार विधान परिषद के सदस्य एवं प्रदेश जदयू के कोषाध्यक्ष श्री ललन कुमार सर्राफ ने आज मुजफ्फरपुर के कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में जनसंपर्क अभियान शुरू किया। उनके नेतृत्व में जदयू व्यवसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष श्री रितेश रंजन गुप्ता सहित श्री अवधेश भगत, श्री गणेश कानू, श्री रवि चौधरी, श्री मनीष कुमार, श्री रामकुमार साह, श्री श्याम कुमार, श्री गौरीशंकर कनोजिया, श्री धर्मेन्द्र साह, श्री धनजी प्रसाद ,राजन कुमार शर्मा , सत्य नारायण साह, प्रवक्ता, नवल कुमार साह, शंकर साह, शंभू साह, दिलीप कुमार साह उमेश प्रसाद, राजीव केजड़ीवाल समेत बड़ी संख्या में प्रकोष्ठ के पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण जनसम्पर्क कार्य में लगे हैं। श्री सर्राफ ने आज विधानसभा के माधोपुर सुस्ता, चकभिक्की, जमहुरुआं, रमचंद्रा, दुधियापोखर, चढुआ, तुर्की एवं बलिया स्थित बाजार का भ्रमण किया और महागठबंधन प्रत्याशी श्री मनोज सिंह कुशवाहा के पक्ष में मतदान की अपील की।
अपने जनसम्पर्क के क्रम में श्री ललन कुमार सर्राफ ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने अपने 17 वर्षों के कार्यकाल में बिहार में ना केवल सुशासन को स्थापित किया बल्कि राज्य के विकास को एक नया आयाम दिया। कानून का राज और अमन-चैन का माहौल हमारी पहली जरूरत थी जिसे उन्होंने अपनी प्राथमिकता सूची में सबसे ऊपर रखा। उनके प्रयासों की बदौलत आज छोटे-बड़े सभी व्यवसायी निश्चिन्त होकर अपने व्यापार में लगे हैं। उन्होंने कहा कि आज आपके प्रतिष्ठान में 24 घंटे बिजली उपलब्ध रहती है। राज्य भर की सड़कें अब ऐसी हैं कि आप अपने कारोबार के सिलसिले में कहीं भी बेहद कम समय में और आसानी से पहुंच सकते हैं।
श्री सर्राफ ने आगे कहा कि 2005 में जिस बिहार का बजट 23 हजार 800 करोड़ था, वो 2022 में बढ़कर 2 लाख 37 हजार 691 करोड़ से अधिक हो गया। युवाओं एवं महिलाओं के बीच स्वरोजगार और उद्यमिता को बढ़ाने के लिए राज्य में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी एवं मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना लागू है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में उद्योग विभाग के लिए 1643.74 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया। यही नहीं, केवल पिछले एक साल में यहां उद्योगों की स्थापना के लिए 30,382 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव आए। यह सब विकासपुरुष श्री नीतीश कुमार जी के अथक प्रयासों के कारण ही संभव हुआ है। उनके हाथों को मजबूत करने के लिए महागठबंधन के प्रत्याशी को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाएं।