कुर्था प्रखंड मुख्यालय में आज से होगा नामांकन की प्रक्रिया
कुर्था अरवल, नामांकन के दौरान सभी प्रखंड कर्मी पूरी मुस्तैदी के साथ अपने कार्यों का निर्वहन करें चूंकि नामांकन के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी उक्त बातें बुधवार को प्रखंड मुख्यालय के मनरेगा सभागार में 16 सितंबर से शुरू होने वाले नामांकन को लेकर समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचित पदाधिकारी डॉ जियाउल हक ने कही साथ ही उन्होंने कहा कि नामांकन के दौरान प्रत्याशियों के आवेदनों की जांच कर प्रत्याशी का नाम मतदाता क्रमांक प्रस्तावक का नाम मतदाता क्रमांक समेत आवेदनों में विभिन्न प्रकार की त्रुटियों को देखते हुए नामांकन की प्रक्रिया पूरी करेंगे वहीं उन्होंने पत्रकारों के सवाल के जवाब में बताया कि 16 सितंबर से शुरू होने वाले नामांकन की प्रक्रिया को लेकर कुर्था प्रखंड मुख्यालय में विभिन्न प्रकार की तैयारियां की गई है नामांकन को लेकर सात काउंटर बनाए गए हैं जिसमें मुखिया ,सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, पंच सदस्य के पदों के लिए अलग-अलग नामांकन काउंटर बनाए गए हैं जहां प्रत्याशी अपने प्रस्तावक के साथ नामजदगी का पर्चा दाखिल करेंगे उन्होंने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से कुर्था प्रखंड मुख्यालय में 5 जगहों पर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है जहां ब्लॉक कैंपस में कोरोनावायरस जैसी वैश्विक महामारी को लेकर सामाजिक दूरी का ख्याल रखते हुए लोग प्रखंड मुख्यालय कैंपस में पहुंचकर नामांकन करेंगे उक्त बैठक में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अशोक शर्मा प्रखंड कृषि पदाधिकारी सूर्य प्रसाद जीविका बीपीएम जुली कुमारी के अलावे कई अधिकारी व प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न बीएलओ व प्रखंड कर्मी उपस्थित थे