बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के मौके पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया है कि उनकी सरकार ने श्रमिकों के लिए कई बड़े काम किए हैं। शनिवार को ममता ने दो ट्वीट किया। इसमें उन्होंने लिखा, “अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के मौके पर दुनिया भर के सभी श्रमिकों और उनके परिवारों को शुभकामनाएं। लॉकडाउन के दौरान पश्चिम बंगाल सरकार मजदूरों के साथ खड़ी थी और उनके लिए दो नई योजनाओं को लागू किया जिनका नाम है स्नेह स्पर्श और प्रचेस्टा। इसमें से स्नेह स्पर्श प्रवासी मजदूरों के लिए था और प्रचेस्टा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए। अपने दूसरे ट्वीट में ममता ने लिखा कि पश्चिम बंगाल सरकार ने असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को तत्परता से लागू किया। उन्हें भविष्य निधि का लाभ भी दिया है। इसके लिए पूरी फंडिंग राज्य सरकार करती है।