नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
पटना सिटी। पटना साहिब राजद के द्वारा बिहार के उपमुख्यमंत्री माननीय तेजस्वी प्रसाद यादव के घर धन लक्ष्मी नवजात के आगमन पर कार्यकर्ताओं में उल्लास पूर्ण माहौल रहा। पटना साहिब के कार्यकर्ताओ ने बेटी के पहला जन्मदिन के अवसर पर केक काटकर एक दूसरे को, केक और मिठाईयां बांटकर खुशी का इजहार किया । और राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री लालू प्रसाद जी को दादा बनने और पूर्व मुख्यमंत्री माननीय श्रीमती राबड़ी देवी जी को दादी बनने पर कार्यकर्ताओं ने दिल की गहराई से उन्हें बहुत-बहुत बधाई दी लोग एक दूसरे को बहुत-बहुत बधाई दि । केक और बधाई देने वाले प्रमुख रूप से पूर्व पार्षद प्रदीप मेहता ,इकबाल अहमद सलमान अख्तर , पूर्व पार्षद बलराम चौधरी, कासिम चांद, कुंवर बल्लभ, संजय कल्ला ,शाहीन अनवर रजनीश राय ,भषण माली ,राजेश रजक ,
कुन्दन माली , शकुंतला प्रजापति उमेश पंडित मोहम्मद जमील मोहम्मद हिदायत पंकज रजक बबलू राम इत्यादि प्रमुख साथी उपस्थित थे।