संजय श्रीवास्तव

आरा। 2 अक्टूबर 2024 को भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी भोजपुर जिला इकाई के उप संरक्षक  लाल दास राय पूर्व एमएलसी के नेतृत्व मेंवरिष्ठ सदस्यों ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर शाहपुर प्रखण्ड के ही गौरा पंचायत के पहरपुर ➕2 उच्च विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। वहाँ विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारीयो उपस्थित ग्रामीणों के साथ राष्ट्र पिता महात्मा गॉंधी एवं देश के दूसरे प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि की। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनलोगों के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए रेड क्रॉस सोसायटी आरा के उप संरक्षक पूर्व विधानपरिषद सदस्य लालदास राय ने उन्हें महान स्वतंत्रता सेनानी , सादगी, ईमानदारी , सूचिता का प्रतिक बताते हुए महान देशभक्त के रूप में विभूषित किया। इस अवसर पर  अशोक शर्मा वरिष्ठ कार्यकारी सदस्य ने महात्मा गांधी को अहिंसा का पुजारी और अहिंसा आंदोलन के द्वारा स्वतंत्रता प्राप्त करने की कहानी बताते हुए श्री लाल बहादुर शास्त्री को किसान और जवान दोनों के प्रति गरिमामय जय जवान जय किसान नारे के बारे में बताया और यह भी बताया कि किस प्रकार देश के विकास में सीमा पर डटे जवान और खेतों में काम करने वाले किसान दोनों को भूमिका को प्रभावशाली मानते हुए श्री लाल बहादुर शास्त्री ने उन्हें जय जवान जय किसान के नारे से विभूषित किया। सचिव डॉ विभा कुमारी ने कहा कि वर्तमान परिपेक्ष में भी देश की दिशा और दशा को बदलने के लिए महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के आदर्शों को अपनाने तथा ऊस पर चलने की आवश्यकता है और हमारे नौजवान और युवा पीढ़ी और जो बच्चे आने वाले समय के भविष्य हैं उनको उनके आदर्शों से अवगत कराना हम सभी की जिम्मेदारी बनती है। कार्यक्रम में डॉक्टर जितेंद्र शुक्ला ने भी छात्रों को एवं शिक्षकों को साधुवाद देते हुए स्कूल की संतुलित और सुचारू व्यवस्था पर धन्यवाद दिया एवं वर्तमान में भी बच्चों को बापू और शास्त्री जी के आदर्शों को अपनाने की शिक्षा दी।कार्यक्रम में शामिल लोगों में प्रमुख हैं, रेड क्रॉस सोसायटी आरा के कार्यकारिणी सदस्य अशोक कुमार शर्मा, डा जितेन्द्र शुक्ला, विजय मेहता हीराकांत ओझा एवं रेड क्रॉस सोसायटी आरा के कर्मचारीगण।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *