पब्लिक न्यूसेंस हटाने के लिए सीआरपीसी के सेक्शन 133 के तहत कार्रवाई करने का आयुक्त ने अधिकारियों को दिया निदेश

एसडीओ एवं एसडीपीओ पुनः अतिक्रमण की घटना को सख़्ती से रोकें; फॉलो-अप टीम लगातार सक्रिय रखें; अभियान में व्यवधान उत्पन्न करने वालों के विरूद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई करेंः आयुक्त ने दिया निदेश

सुव्यवस्थित यातायात प्रबंधन सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता; संपूर्ण प्रशासनिक तंत्र इसके लिए सजग, तत्पर तथा प्रतिबद्ध रहेः आयुक्त

नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो

पटना । आयुक्त, पटना प्रमंडल, पटना कुमार रवि के निदेश पर आज ग्यारहवे दिन पटना शहर में अतिक्रमण उन्मूलन मल्टी-एजेंसी विशेष अभियान चलाया गया। विभिन्न नगर निकायों में यह अभियान चलाया जा रहा है। इस पर आयुक्त लगातार नजर रखे हुए हैं एवं नियमित समीक्षा कर रहे हैं।

प्रशासन, नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस, परिवहन, राजस्व, पथ निर्माण, स्वास्थ्य, पुलिस, अग्निशाम, पुल निर्माण निगम, दूरसंचार, वन प्रमंडल, विद्युत सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी अतिक्रमण हटाओ अभियान में शामिल हैं।

जिला नियंत्रण कक्ष से प्राप्त सूचना के अनुसार आज पटना नगर निगम के नगर परिषद फुलवारीशरीफ में ग्यारह बजे पूर्वाह्न से चार बजे अपराह्न तक अतिक्रमण उन्मूलन अभियान चलाया गया। आज यहाँ खोजा ईमली मजार से हाई मास्ट लाईट होते हुए रानीपुर मोड़ तक अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान 12 अवैध बैनर/पोस्टर हटाया गया एवं 25 बाँस बल्ला, 25 ट्रेक्टर मिट्टी, रोड़ा इत्यादि जप्त किया गया। आज इस अंचल में ₹ 6,500/- जुर्माना वसूला गया।

आज के अतिक्रमण उन्मूलन अभियान में नगर परिषद फुलवारीशरीफ में 6,500/- रुपये जुर्माना वसूला गया। ग्यारह दिनों के अभियान में कुल ₹ 4,00,700/- जुर्माना वसूला गया।

आयुक्त श्री रवि के निदेश पर यातायात पुलिस द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया है।

आयुक्त श्री रवि ने अधिकारियों को निदेश दिया कि कड़ाई से स्पेशल ड्राइव चलाएं। अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई करें। पब्लिक न्यूसेंस हटाने के लिए पुलिस से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर दं.प्र.सं. की धारा 133 में नोटिस देकर कार्रवाई करें। प्रावधानों के अनुसार अर्थदंड लगाएं। पुनः अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करें।

आयुक्त श्री रवि ने कहा कि नगर निकायों को समुचित शक्ति प्रदत्त है।अस्थायी अतिक्रमण की स्थिति में 5,000/- रुपया तथा स्थायी अतिक्रमण की स्थिति में 20,000/- रुपये का दंड लगाने का अधिकार दिया गया है। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण में प्रयुक्त सामानों की ज़ब्ती की जाए तथा अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध नियमानुसार अर्थदंड लगाएं।

आयुक्त श्री रवि ने कहा कि एन्टी-इंक्रोचमेंट ड्राईव नियमित तौर पर चलाया जाएगा।

आयुक्त श्री रवि ने संबंधित अनुमंडल पदाधिकारियों एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को निदेश दिया है कि पुनः अतिक्रमण की घटना को सख़्ती से रोकें; फॉलो-अप टीम लगातार सक्रिय रखें तथा अभियान में व्यवधान उत्पन्न करने वालों के विरूद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई करें। पुनः अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निदेश दिया गया है।

आयुक्त श्री रवि ने वरीय पुलिस अधीक्षक को निदेश दिया है कि संबंधित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों तथा थानाध्यक्षों के माध्यम से यह सुनिश्चित करें कि किसी भी स्थिति में पुनः अतिक्रमण न हो तथा यातायात व्यवस्था सुचारू रहे।

वरीय पुलिस अधीक्षक यह सुनिश्चित करेंगे कि थानाध्यक्ष अतिक्रमण हटाने का विवरण स्टेशन डायरी में भी अंकित करें।

आयुक्त श्री रवि ने अतिक्रमण उन्मूलन अभियान में व्यवधान डालने वालों से सख्ती से निपटने का निर्देश दिया है। उन्होंने आवश्यकतानुसार क़ानूनी कार्रवाई भी करने का निर्देश दिया है।

आयुक्त श्री रवि के निदेश पर जिला पदाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह द्वारा विशेष अभियान के तहत प्रभावशाली ढंग से अतिक्रमण उन्मूलन अभियान संचालित करने के लिए एक चार-सदस्यीय मॉनिटरिंग सेल का गठन किया गया है। यह निम्नवत हैः-
(क) अपर जिला दण्डाधिकारी, विधि-व्यवस्था, पटना
(ख) पुलिस अधीक्षक, यातायात, पटना
(ग) श्रीमती शीला ईरानी, अपर नगर आयुक्त, पटना नगर निगम
(घ) सिटी मजिस्ट्रेट-सह-प्रभारी दण्डाधिकारी, जिला नियंत्रण कक्ष, पटना

आयुक्त श्री रवि ने निदेश दिया कि मल्टी एजेंसी अभियान में मॉनिटरिंग सेल के सभी पदाधिकारी संयुक्त रूप से क्रियाशील रहकर विशेष निगरानी रखेंगे।

गौरतलब है कि आयुक्त श्री रवि द्वारा सुव्यवस्थित यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने हेतु पटना में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने का निदेश दिया गया था। उनके निदेश पर जिला पदाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना श्री राजीव मिश्रा तथा नगर आयुक्त, पटना नगर निगम श्री अनिमेष कुमार पराशर/संबंधित नगर निकाय द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए कई टीम का गठन किया गया है।

आयुक्त श्री रवि ने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत नगर निकायों के क्षेत्र में विशेष टीम का गठन कर अतिक्रमण उन्मूलन अभियान चलाने का निदेश दिया है।

आयुक्त श्री रवि ने विशेष अभियान में शामिल सभी विभागों के पदाधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित कर अभियान को तार्किक परिणति तक पहुँचाने का निदेश दिया है। उन्होंने कहा कि सुव्यवस्थित यातायात प्रबंधन प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। यातायात व्यवधान, अतिक्रमण एवं यातायात नियमों के उल्लंघन के विरूद्ध प्रशासन शून्य सहिष्णुता के सिद्धांत पर काम करता है। निदेशों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध सख्त-से-सख्त कार्रवाई की जाएगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

अनूपपुर अन्य इ-पेपर कोडरमा जिला खुटी जिला गढवा जिला गिरीडीह जिला गुमला जिला गोड्डा जिला चतरा जिला जामताड़ा जिला जिला अनूपपुर जिला टीकमगढ़ जिला सिवनी टीकमगढ़ जिला दुमका जिला देवघर जिला देश धनबाद जिला पटना जिला पलामू जिला पश्चिमी सिंहभूम जिला (मुख्यालय:चाईबासा) पाकुड़ जिला पूर्वी सिंहभूम जिला (मुख्यालय: जमशेदपुर) बिहार बोकारो जिला महाराष्ट्र मुंगेर जिला मुजफ्फरपुर जिला राँची जिला रामगढ़ जिला रोहतास जिला लखीसराय जिला लातेहार जिला लोहरदग्गा जिला विशेष वैशाली जिला शिवहर जिला शेखपुरा जिला सड़क हादसा समस्तीपुर जिला सराइकेला खरसावाँ जिला सहरसा जिला सारन जिला साहिबगंज जिला सिमडेगा जिला सीतामढ़ी जिला सीवान जिला सुपौल जिला हजारीबाग जिला

डिब्बर भारत में अपने 12वें प्रीस्कूल के साथ पटना में वैश्विक उत्कृष्टता लेकर आया