धूमधाम से आयोजित हुआ राष्ट्रीय ग्रीन वॉरियर अवार्ड २०२३

विश्वपति
नव राष्ट्र मीडिया
पटना।

देश में मचे राजनीतिक उथल-पुथल और इजरायल, हमास युद्ध के बीच कई लोग शांति और पर्यावरण की सुरक्षा में लगे हुए हैं। बिहार में ऐसे सैंकड़ों लोग पर्यावरण की सुरक्षा, स्वच्छता तथा ऑक्सीजन बैंक बनाने के मुहिम में लग रहे। यह मुहिम कई सालों से जारी है। पर्यावरण की रक्षा करने , नए पौधे लगाने तथा आम लोगों में जागरूकता पैदा करने वाले ऐसे 150 पर्यावरण योद्धाओं को आज सम्मानित किया गया।


पीपल नीम तुलसी अभियान के तत्वावधान मे यूथ होस्टल फ्रेजर रोड में 8 वां राष्ट्रीय ग्रीन वॉरियर अवार्ड २०२३ के आयोजन में इन योद्धाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अधोक्षजानंद देवतीर्थ जी महाराज गोवर्द्धन पीठ ने किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक एवं स्वतंत्र पत्रकार छत्रपति यादव ने कहां के शहरी क्षेत्र में लोग पर्यावरण की रक्षा के लिए सचेत नहीं है रहते हैं । यह बेहद दुखद बात है। अध्यक्षता पीपल नीम तुलसी अभियान के संस्थापक सह अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र कुमार ने की । उन्होंने कहा कि बिहार समय पूरे देश में पर्यावरण की रक्षा करने की मुहिम निरंतर जारी रहेगी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शंकराचार्य जी ने पर्यावरण प्रदूषण को दूर बचाने व पेड़ बचाने का आवाह्न किया। विशिष्ट अतिथियों पद्मश्री सुधा वर्गीज, डाॅ0 ओपी चौधरी जी वाराणसी, श्री सुरेश शर्मा जी नेपाल,श्री संजय कुमार जी गौरया संरक्षक, श्री नरेन्द्र कुमार विकल, श्री नागमणि कुशवाहा ,दीदी जी फाउंडेशन की नम्रता आनंद ,पल्लवी पटेल ,मंटु कुमार आदि ने पर्यावरण संरक्षण पर अपने विचार रखे।
इस कार्यक्रम में देश के अन्य राज्यों झारखण्ड , राजस्थान , उत्तर प्रदेश , दिल्ली , मध्यप्रदेश , गुजरात,के 150 पर्यावरण योद्धाओं को सम्मानित किया गया । मौके पर आसा पर्यावरण सुरक्षा के संयोजक सह ब्रांड एम्बेसडर स्वच्छ सर्वेक्षण २०२३ नगर परिषद बक्सर विपिन कुमार , शिक्षक ब्रजेश कुमार, मास्टर आनंद प्रकाश और शिक्षिका उषा मिश्रा को पर्यावरण सुरक्षा के क्षेत्र मे बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया गया।
पीपल नीम तुलसी अभियान द्वारा संकल्पित 8 वीं राष्ट्रीय पर्यावरण योद्धा सम्मान समारोह भाग लेने को स्थानीय नागरिकों के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। सम्मानित किए गए देश भर के पर्यावरण योद्धा। योद्धाओं ने समारोह के प्रमुख सहयोगियों का हरित आभार प्रकट किया,इन्होंने तन मन और धन से अपनी अपनी सहभागिता को सुनिश्चित किया। राजेश प्रसाद, उत्प्रेरक, पीपल नीम तुलसी अभियान मैं भी सबको धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *