सुशासन बाबू के राज में भ्र्ष्टाचार का लग रहा आरोप
बलराम कुमार
सुपौल । मामला सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत मिरजवा पंचायत के वार्ड नं0-10-स्थित उपस्वास्थ्य केंद्र में हो रहे कार्य में भ्रष्टाचार की पोल खुल गयी है ।
4-3 supaul vedio
जिलापरिषद सदस्य अरुण यादव उर्फ लल्लू जी ने बताया कि मिरजवा पंचायत के वार्ड नं0-10-में उपस्वास्थ्य केंद्र में मरम्मत किया जा रहा है । साथ हीं शौचालय बनवाया जा रहा है जिसमें योजना के नाम पर लूट खसोट भ्रष्टाचार हो रहा है, जिसे कोई पदाधिकारी देखने वाला नहीं है। योजना शुरू होने से पूर्व योजना बोर्ड लगाया जाता है । लेकिन यहां योजना कार्य पर रहने के बाद बावजूद अबतक योजना बोर्ड तक नहीं लगाया गया है।
योजना बोर्ड लगा रहने से जनता को पता लगता है कि किस योजना के तहत कार्य किया जा रहा है। कितने की लागत से योजना पर काम किया जा रहा है। लेकिन पदाधिकारी की उदासीनता के कारण कार्य ठीक तरीके से नहीं चल रहा है। शौचालय में पुराना एवं तीन नम्बर का ईंट प्रयोग किया जा रहा है। साथ हीं मरम्मत भी ठीक तरीके से नहीं चल रही है।
वहीं वार्ड सदस्य एवं ग्रामीणों ने बताया कि उपस्वास्थ्य केंद्र में जो कार्य चल रहा है वो ठीक तरीके से नहीं चल रहा है। सुशासन बाबू की सरकार में आखिर ऐसा क्यों हो रहा है। वहीं कार्य करवा रहे ठेकेदार के मुंशी से योजना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मुझे जानकारी है। योजना बोर्ड भी अभी नहीं लगा है। मुझे सिर्फ मजदूर से कार्य करवाने को कहा गया है। अब देखना लाजमी होगा की सुशासन बाबू की सरकार में ठेकेदारों पर कार्यवाही होती है या नहीं , कार्य सही तरीके हो पाती है या नहीं । संबधित ठेकेदार से बात करने का प्रयास किया गया मगर वे उपलब्ध नहीं हो सके ।