मुज़फ़्फ़रपुर जिला के कांटी तथा सरैया प्रखंड के सभी 12 मृतकों तथा 4 घायलो के पीड़ित परिजनों से मिले राजद नेता
राजद की 6 सदस्यीय कमिटी में गायघाट विधायक निरंजन राय, मीनापुर विधायक मुन्ना यादव, कांटी विधायक इसराइल मंसूरी, जिला राजद अध्यक्ष रमेश गुप्ता,पूर्व प्रत्याशी सिपाही लाल महतो और प्रदेश महासचिव प्रेम गुप्ता शामिल
मुजफ्फरपुर ब्यूरो
मुजफ्फरपुर: जिला के कांटी और सरैया प्रखंड में जहरीली शराब से हुए 12 लोगों की मौत पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के निर्देश पर आज राजद की जांच टीम विधायक सह मुख्य प्रवक्ता भाई वीरेन्द्र जी की अध्यक्षता में 6 सदस्यीय कमिटी जिसमें गायघाट विधायक निरंजन राय, मीनापुर विधायक मुन्ना यादव, कांटी विधायक इसराइल मंसूरी, जिला राजद अध्यक्ष रमेश गुप्ता,पूर्व प्रत्याशी सिपाही लाल महतो,प्रदेश महासचिव प्रेम गुप्ता ने मुज़फ़्फ़रपुर जिला के कांटी तथा सरैया प्रखंड के सभी 12 मृतकों तथा 4 घायलो के पीड़ित परिजनों से मिलकर सांत्वना दी तथा राष्ट्रीय जनता दल की ओर से आर्थिक सहायता राशि प्रदान की ।
जिला परिसदन में प्रेस-मीडिया को संबोधित करते हुए भाई बिरेंद्र ने कहा कि सरकार और पुलिस पदाधिकारी की मिलीभगत से जहरीली शराब का खुल्लम-खुल्ला निर्माण और व्यापार हो रहा है । आम-आवाम की मौत हो रही है। सरकार के माफिया नेता दूसरे प्रदेशों से शराब का खेप मंगवाते हैं और आर0सी0पी0 टैक्स देकर जिला से लेकर थाने तक तैनात पुलिसकर्मी करोड़ों की वसूली कर रहे हैं और लोगों की जिंदगी से खेल रहे हैं । उन्होंने मृतक के परिवारों को 20 लाख रुपए मुआवजा तथा परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की मांग सरकार से की । आज नीतीश सरकार युवाओं को तथा आमजनों को बेरोजगारी,महंगाई तथा अन्य मुद्दों से भटकाकर जहरीली शराब में फंसा कर लोगों को मौत के घाट उतार रही है। आज 19 लाख के रोजगार का क्या हुआ 1 साल हो गए लेकिन 1 लोगों को भी रोजगार नहीं मिला। उन्होंने कहा के 29 तारीख से विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है जिसमें नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी के साथ महागठबंधन के सभी विधायक पुरजोर तरीके से इस मुद्दे को उठाएगी तथा इसका विरोध करेगी। राजद सड़क से लेकर सदन तक जिला से लेकर प्रखंड तक व्यापक आंदोलन चलाएगी।
प्रेस मीडिया को संबोधित करते समय प्रमुख रूप से साथ में कुढ़नी विधायक अनिल कुमार साहनी, प्रदेश प्रवक्ता मोहम्मद इकबाल शमी, प्रदेश महासचिव जयशंकर प्रसाद यादव ,मनोज शर्मा ,जिला महासचिव सुधीर यादव अभिमन्यु कुमार , शिव चंद्र राय,जितेंद्र किशोर, सुरेश राम भोला ,इंजीनियर शिवनंदन साह, अजय राम आदि लोग मौजूद थे।