Vijay shankar

पटना 30 दिसंबर । बिहार जनता दल (यू0) के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने सोमवार को बयान जारी करते हुए विपक्ष पर बीपीएससी अभ्यर्थियों को गुमराह करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सत्ता की लोलुपता में विपक्षी पार्टियां बेशर्मी की हर पराकाष्ठा लांघ चुकी है। यह बेहद अफसोस और दुर्भाग्य का विषय है कि जिन युवाओं के कंधों पर भारत का भावी भविष्य टिका हुआ है, उन्ही कंधों का इस्तेमाल कर राजद और जनसुराज जैसी राजनीतिक पार्टियां सत्ता की सीढ़ी चढ़ना चाहती है। उन्हें छात्रों और युवाओं से दूर-दूर तक कोई सहानुभूति नहीं है। श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि हमारे नेता माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार छात्र आंदोलन की उपज हैं इसलिए राजनीति की शुरुआत से ही छात्र हित उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है। दूसरी ओर विपक्ष केवल अपना राजनीतिक हित साधने के लिए अभ्यर्थियों के बीच में लगातार झूठ और भ्रम फैला रहा है।
प्रदेश अध्यक्ष कहा कि विपक्षी पार्टियां बीपीएससी अभ्यर्थियों आंदोलन में राजनीतिक अवसर तलाश रही है लेकिन प्रदेश का छात्र और युवा वर्ग विपक्ष की झूठी राजनीति का शिकार कभी नहीं बनेगा। राजनीतिक स्वार्थ के लिए अभ्यर्थियों को बरगलाने वाली नकारात्मक ताकतों को बिहार की जनता आगामी विधानसभा चुनाव में मुंहतोड़ जवाब देगी। श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांगों को लेकर नीतीश सरकार पूरी तरह संवेदनशील है और गंभीरता से सभी मामलों को देख रही है। हमें पूरा विश्वास है कि छात्र हित में इसका समाधान बहुत जल्द और जरूर निकलेगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *