सुबोध, ब्यूरो किशनगंज
किशनगंज । बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को निशाने पर लिया और कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शराब घोटाले के आरोपी के प्रति नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की चिंता स्वाभाविक है।क्योंकि भ्रष्टाचारी हमेशा दुसरे भ्रष्टाचारी के प्रति सोफ्ट रहते ही हैं।यह बात किशनगंज पहुंचने पर पत्रकारों से बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर उनकी चिंता जताना असामान्य नहीं है।वहीं मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा कि तेजस्वी यादव द्वारा मिथिलांचल के विकास के लिए किए गए वादे पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने तेजस्वी की शिक्षा पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि तेजस्वी के माता-पिता ने उन्हें अच्छी शिक्षा देने के लिए चारा घोटाले से अर्जित धन का उपयोग किया। लालू यादवजी के अवैध कमाई का परिणाम हुआ कि उनके पुत्र नौवीं कक्षा भी पास नहीं कर सके। उन्होंने कहा कि अगर इतनी सुविधा मिलने के बाद भी वो नौ क्लास फेल रह गए।ऐसे नेता बिहार के विकास बात करते हैं तो हास्यास्पद लगता हैं।आज के समाज के लिए इससे बड़ा अभिशाप क्या हो सकता है। बिहार का विकास कैसे हुआ है और कैसे होगा यह छिपी हुई बात नहीं है।सब जान रहें और देख भी रहें हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed