सत्र का एक-एक मिनट जनहित में व्यतीत हो
पटना, 20 जुलाई। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा है कि विपक्ष का मतलब सिर्फ विरोध करना नहीं होता। संसद के माॅनसून सत्र में विपक्ष सरकार को रचनात्मक सहयोग कर सत्र को सार्थकता प्रदान कर सकता है।
श्री यादव ने आज यहां कहा कि सत्र का एक – एक मिनट जनता का है। इसलिए सत्र का हर पल जनहित के कार्यों में व्यतीत होना चाहिए। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने विपक्ष को सार्थक संदेश दिया है कि माॅनसून सत्र में विपक्ष तीखे से तीखे सवाल करे , लेकिन हंगामें में समय बर्बाद न करे। श्री यादव ने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को लेकर भारत सहित पूरा विश्व संकट का सामना कर रहा है, ऐसे में सदन में विपक्ष को चाहिए कि सरकार के साथ विचार-विमर्श कर रचनात्मक सहयोग करे।
श्री यादव ने कहा कि सरकार ने मौजूदा संकट में पूरी मुस्तैदी के साथ काम किया है। इसका सकारात्मक परिणाम सामने है। कोरोना के खिलाफ दूसरे संग्राम में भारत जीत के करीब है। राहत की बात है कि कई दिनों बाद सोमवार को देश में पिछले 24 घंटे में अब तक के सबसे कम 30,093 मामले मिले हैं।