रालोसपा को नए कार्यालय के लिए आर ब्लॉक के रोड नंबर 6 का सरकारी आवास आवंटित
पटना। राजधानी पटना स्थित उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोसपा के कार्यालय को बिहार सरकार ने तोड़ने का आदेश जारी कर दिया है। पार्टी को जल्द से जल्द आफिस खाली करने को कहा गया है। इसके बाद राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने जदयू के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है । बता दें हाल के दिनों में सीएम नीतीश कुमार और उपेंद्र कुशवाहा की बढ़ती नजदीकियों को लेकर सियासी गलियारे में तरह-तरह के चर्चा हो रही थी । मीडिया में खबर यह भी चल रही थी कि नीतीश मंत्रिमंडल में उपेंद्र कुशवाहा की भी इंट्री होगी, लेकिन यह सब सिर्फ चर्चां में ही रह गया। अब जब रालोसपा कार्यालय को तोड़ने का आदेश जारी कर दिया गया है तो इसे लेकर सियासी बवाल मचना तय माना जा रहा है।
बता दें रालोसपा का वर्तमान आफिस पटना में वीरचंद पटेल पथ पर न्यू पटना क्लब के पीछे सी-25 में है। इस जगह पर कंस्ट्रक्शन का काम शुरू कर दिया गया है। यहां एक नई बिल्डिंग बनाई जानी, जिसमें जीएसटी (गुड्स सर्विस टैक्स) का कार्यालय होगा। इस कारण बिहार सरकार के भू संपदा पदाधिकारी की तरफ से 19 जनवरी को ही एक पत्र रालोसपा को भेजा गया था।
राज्य सरकार की तरफ से रालोसपा को नए कार्यालय के लिए आर ब्लॉक के रोड नंबर 6 का सरकारी आवास ए-1 अलाट किया गया है । लेकिन रालोसपा इसे लेने को तैयार नहीं है। इसे लेकर पार्टी के प्रदेश प्रधान महासचिव निर्मल कुशवाहा ने एक पत्र राज्य सरकार को लिखकर कहा था कि जो जगह दी गई है, वह पार्टी के लिए सही नहीं है। मुख्य सड़क से दूर है। बारिश में डूब जाती है। गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था सही नहीं है। इसकी जगह सरकार को वीरचंद पटेल पथ का आवास नंबर 6, 12, 14 या आर ब्लॉक के रोड नंबर 6 का एनएफटी-4 देना चाहिए।
रालोसपा के प्रवक्ता धीरज सिंह कुशवाहा ने कहा है कि पार्टी की इस मांग पर सरकार को जल्द से जल्द विचार करना चाहिए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो उनकी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता भवन निर्माण विभाग के आफिस का घेराव करेंगे, वहीं पर प्रदर्शन करेंगे और अनशन पर बैठ जाएंगे।