श्याम किशोर, गया
एमएलसी चुनाव को लेकर जिला स्कूल में बनाए गए मतदान केंद्र पर मतदाता के रूप में पहुंचे नगर निगम के वार्ड नंबर 12 के पार्षद रमेश कुमार सिंह को देख उपस्थित लोग भावुक हो गए। एमएलसी चुनाव को लेकर जनप्रतिनिधियों द्वारा मतदान करना अति आवश्यक समझकर मेयर और डिप्टी मेयर के सहयोग से लकवा ग्रसित पार्षद रमेश कुमार सिंह को मतदान करने के लिए लाया गया था ।उन्हें देख मतदान केंद्र पर उपस्थित मर्दांकर्मी एवं मतदाता भावुक हो उठे। वही पार्षद रमेश कुमार सिंह भी उपस्थित पार्षदों को देख भावुक हो गए क्योंकि यह मुलाकात बहुत दिनों के बाद हुई थी। गौरतलब है कि नगर निगम का चुनाव जीतने के कुछ ही दिन बाद पार्षद रमेश कुमार सिंह बीमार पड़ गए थे जिसके बाद से वह लगातार बीमार ही चल रहे हैं उन्होंने भी अपना मतदान किया।