नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो

पटना । हिन्दू राष्ट्र की स्थापना हेतु सनातन संस्था की ओर से आज देशभर में सामूहिक श्री हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न स्थानों पर स्थित श्री हनुमान मंदिरों, श्री राम मंदिरों सहित सैकड़ों जगहों पर 20 हजार से अधिक भक्त, साधक और हिंदुत्वनिष्ठ सहभागी हुए। इस आयोजन में समविचारी संगठनों के प्रतिनिधि, अधिवक्ता, उद्यमी, विचारक तथा विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने भी उत्साह के साथ भाग लिया।
इस सामूहिक पाठ में बिहार में बड़ी संख्या में हनुमान भक्तों ने इस उपक्रम का लाभ उठाया।

29 मार्च को शनिगोचर के अंतर्गत श्री शनिदेव ने कुंभ राशि से मीन राशि में प्रवेश किया है। इस शनिगोचर से भक्तों को आध्यात्मिक स्तर पर लाभ प्राप्त हो तथा हिन्दू राष्ट्र की स्थापना शीघ्रता से हो इस उद्देश्य से पूरे देश में सामूहिक श्री हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। पाठ के दौरान श्री हनुमंत और श्री शनिदेव के चरणों में हिंदू राष्ट्र की शीघ्र स्थापना के लिए सामूहिक प्रार्थना की गई। इस उपक्रम में सहभागी हुए अनेक भक्तों ने अपनी आध्यात्मिक अनुभूतियों को साझा किया। साथ ही, राष्ट्र और धर्म कार्य करते हुए ऐसे आयोजनों से ऊर्जा प्राप्त होने की भावना भी व्यक्त की। यह जानकारी सनातन संस्था की श्रीमती प्राची जुवेकर ने दी ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *