मनीष कुमार
मुंगेर । जिले के संग्रामपुर थाना परिसर में बिहार पुलिस सप्ताह के अवसर पर रंगोली एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता में संग्रामपुर प्रखंड के कई स्कूल के छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया । सभी छात्र छात्राओं के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिसमें सरस्वती शिशु विद्या मंदिर संग्रामपुर, प्रेसिडेंट क्लब मौजमपुर, इंडियन एकेडमी कॉरिडोर रामपुर एवं संत मैरिज पब्लिक स्कूल संग्रामपुर के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया । इसमें सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रीतम राज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, प्रेसिडेंट कलाम मौजमपुर के आर्य निधि ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । वही इंडियन एकेडमी कोरिडोर रामपुर के मानसी कश्यप ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । प्रेसिडेंट कलाम मौजमपुर के रौनक राज के द्वारा चौथा स्थान प्राप्त किया गया एवं संत मैरी संग्रामपुर के पूजा कुमारी को पांचवां स्थान प्राप्त हुआ । सभी प्रतिभागी को थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार एवं अंचलाधिकारी स्नेहा सत्यम के द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर के सम्मानित किया गया । इस मौके पर प्रेसिडेंट कलाम के शिक्षक सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के शिक्षक इंडियन एकेडमी कॉरिडोर के शिक्षक एवं संत मैरिज के प्रधानाध्यापक मौजूद थे । थानाध्यक्ष ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम से सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा मिलता है ।
थाना अध्यक्ष संग्रामपुर सर्वजीत ने बताया कि बड़ी संख्या में बच्चों ने भागीदारी निभायी है और उनको पुरस्कृत भी किया गया है ।