दुबई : यूएई और ओमान में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की जोड़ी ने पाकिस्तान के हार का रिकार्ड तोड़ दिया और मात्र दो खिलाड़ियों ने पाकिस्तान टीम को वर्ल्ड कप मुकाबले में 10 विकेट से जीत दिला दी । भारत के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उनकी टीम अच्छी है मगर टॉस हारने के बाद ही भारत को निराशा हाथ लगी और यह अंत तक बना रहा ।
भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 151 रन बनाये और शुरुआत से ही दबाव में मैच खेले क्योंकि शुरूआती दो विकेट सस्ते में चले गए । जवाब में खेलने उतरे पाकिस्तान ने यह लक्ष्य बिना कोई विकेट गंवाए ही हासिल कर लिया । पाक टीम की तरफ से कप्तान बाबर आजम ने 68 जबकि मोहम्मद रिजवान ने 79 रनों की पारी खेली और पाक की झोली में मैच का परिणाम दे दिया । टीम इंडिया की तरफ से मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार जैसे दिग्गज गेंदबाज एक भी विकेट नहीं हासिल कर सके । वर्ल्ड कप में पाक से न हारने का भारत का रिकॉर्ड टूट गया और भारत को 10 विकेट से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी ।
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत से मिले 152 रनों के लक्ष्य के जवाब में पाकिस्तान ने धुंआधार पारी खेली और भारत के सभी गेंदबाज विकेट लेमने में नाकाम रहे । पहले भारत ने कप्तान विराट कोहली और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की शानदार पारियों के दम पर 151 रनों का स्कोर खड़ा किया था । पाकिस्तान की ओर से शाहीन शाह, अफरीदी सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने तीन विकेट झटके।
मोहम्मद रिजवान ने 15वें ओवर में जसप्रीत बुमराह के खिलाफ चौका जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया । 15 ओवर के बाद टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 121 रन बना लिया जो जीत के करीब पाकिस्तान को पहुँचा दिया ।