संजय श्रीवास्तव
आरा। अतिक्रमण हटाने के दौरान आरा अंचल की अंचलाधिकारी पल्लवी गुप्ता महिला अधिकारी जिस साहस और हिम्मत से असामाजिक तत्वों के विरुद्ध लड़ते हुए अतिक्रमण हटाने में कामयाब रही से प्रभावित होकर डॉक्टर जया जैन ने आरा स्थित उनके कार्यालय कक्ष में उन्हें सम्मानित किया कार्यक्रम के दौरान जेपी सेनानी सुनील तिवारी,गुलाब प्रसाद ,शिक्षक संतोष सिंह और डॉ एस के विष्णु ने उन्हें अंगवस्त्र और गुलदस्ता भेंट किया। डॉ जया जैन शैक्षणिक एवं सामाजिक कल्याण ट्रस्ट आरा की अध्यक्ष डॉ जया जैन ने अधिकारी से कहा कि आप इस तरह का साहसिक कार्य करते रहे भोजपुर की जनता आपके साथ है खासकर महिलाओं का एक वर्ग आपके साथ हमेशा खड़ा रहेगा।विदित हो कि अंचलाधिकारी गत दिनों पटेल बस पड़ाव के समीप एन एच सड़क निर्माण में आ रही अतिक्रमणकारियों के कारण रुकावट को लेकर उपर से मिले निर्देश के आलोक में अतिक्रमण सरकारी जमीन से हटवाने गई थी लेकिन पुलिस बल से इन्हें अपेक्षित सहयोग नहीं मिला जिसके कारण असामाजिक तत्वों ने इनके साथ जम कर दुर्व्यवहार किया।फिर भी साहस का परिचय देते हुए अंचलाधिकारी ने असामाजिक तत्वों को खदेड़ते हुए सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया। जिसकी चर्चाएं चारों तरफ से हो रही है। अंचलाधिकारी के इस साहसिक कदम से प्रभावित होकर डॉ जया जैन ने उन्हें सम्मानित किया।