बिहार ब्यूरो
पटना : बिहार पिकलबॉल संघ के तत्वावधान में राजकीय मध्य विद्यालय रामजीचक दीघा,पटना में सिक्किम व बिहार के बीच खेली जा रही फ्रेंडशिप कप पिकलबॉल प्रतियोगिता के पुरूष वर्ग के एकल मुकाबले में पंकज,रोहित,अमितेश व हिमांशु ने प्रीतिका,पसांग तमांग अपने-अपने मैचों को जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किये। जबकि महिला वर्ग में सिक्किम की प्रीतिका शर्मा,पसांग तमांग,विन्दीया रॉय तथा बिहार की भूमि कुमारी सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली। पुरूष वर्ग के युगल मुकाबले में बिहार के आदित्य – रोहित, सिद्धार्थ – सास्वत,हिमांशु – जितेंद्र तथा सिक्किम के आशीष शर्मा – पूंडिम लेपचा की जोड़ी सेमीफाइनल में जगह बनाये। मिश्रित युगल में बिहार के आदित्य व भूमि की जोड़ी सेमीफाइनल में प्रवेश किया। प्रतियोगिता के सेमीफाइनल व फाइनल मैच आज देर रात्रि में खेले जायेंगे तदनोपरांत खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार वितरण किया जायेगा।
प्रतियोगिता के दूसरे दिन के खेल की शुरुआत नगर परिषद दानापुर के उपाध्यक्ष दीपक महतो,बिहार बॉल बैडमिंटन के सचिव गौरी शंकर,बिहार विद्यापीठ की असिस्टेंट प्रोफेसर मिताली मित्रा,ग्रैविटी स्ट्रक्चर प्रा. लि. के निदेशक गौतम आनंद,शारीरिक शिक्षा शिक्षक रामबाबू सिंह,उपप्रबंधक एसबीआई प्रभाकर सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। अतिथियों का स्वागत बिहार पिकलबॉल संघ के सचिव रंजन गुप्ता एवं धन्यवाद ज्ञापन संयोजक आनंद सिंह ने किया। इस अवसर पर चंदन कुमार,संतोष कुमार,अभय कुमार,विनय कुमार मेहता,वैभव आनंद सहित कई खेलप्रेमी उपस्थित थे।