मनीष कुमार
पटना। बिहार विशेष राज्य का दर्जा का मुद्दा पप्पू यादव का था। जब बिहार बंटवारा हो रहा था तो विशेष राज्य का मामला हम ही सदन में उठाये थे।
राष्टीय जनाधिकार पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने लखीसराय जाने के क्रम में मुंगेर अम्बेडकर चौक के पास पत्रकारों द्वारा विशेष राज्य दर्जा की मांग को उठ रहे सवाल को लेकर कहा की बिहार विशेष राज्य का दर्जा का मुद्दा पप्पू यादव का था। जब बिहार बंटवारा हो रहा था तो विशेष राज्य का मामला हम ही सदन में उठाये थे, क्योकि बिहार में बंद फैक्ट्री को पुनः चालु करने की मांग की थी। उन्होंने कहा की केंद्र सरकार बिहार को विशेष पैकेज देनी चाहिए जिससे की बंद फैक्ट्रियो चालु हो सके और नए उधोग धंधे लग सके। उन्होंने कहा की बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलना ही चाहिए लेकिन उसमे राजनितिक सही नहीं है। उन्होंने कहा की विशेष राज्य का दर्जा के लिए आर -पार की लड़ाई लड़नी होगी जरूरत पड़े तो आर्थिक नाकाबंदी करे हमलोग बिहार बंद करेंगे ,साथ ही केंद्र के जितनी बड़ी बड़ी ऑफिस है उसे बंद करे और रेलवे के यातायात को ठप करे। उन्होंने कहा की हमलोगो की यह लड़ाई तेलगांना के तर्ज पर लड़नी होगी। उन्होंने कहा बिहार का विशेष राज्य का दर्जा गरीबो की हक के लिए लड़ाई है और ये लेकर रहेंगे। उन्होंने कहा की दिसंबर महीने में बिहार विशेष राज्य की दर्जा की मांग को लेकर हम शुरू करेंगे आंदोलन और बिहार को बंद करेंगे साथ केंद्र के एनएच हो या रेलवे सभी को बंद करेंगे।