सुबोध,
किशनगंज 25 फरवरी । किशनगंज जिला के सात विभिन्न प्रखड़ो से शनिवार सुबह को पुर्णिया के रंगभूमि मैदान में आयोजित महागठबंधन की रैली के लिए बाहदुरगंज प्रखंड से जनतादल युनाइटेड के जिला महासचिव डॉ. नजीरूल इस्लाम के नेतृत्व में पार्टी नेता व कार्यकर्ता एवं समर्थक अगल -अलग जत्था में रवाना हुआ।
मौके पर पार्टी जिला महासचिव डॉ. नजीरूल ने बताया कि जिले के बाहदुरगंज,कोचाधामन,दिघलबैंक, ठाकुरगंज,पोठिया एवं किशनगंज प्रखंड मिलाकर करीब 20 से 25 हजार पार्टी कार्यकर्ता रैली में यहा से शामिल होने के लिए पहुंच रहें है।इस रैली में शामिल होकर अपने नेता को सुनने के लिए उत्साहित है।रैली समाप्त होने बाद आज संध्या तक वापसी होगी।उन्होंने कहा इसी महागठबंधन में शालिम सभी घटक दल अपने -अपने पार्टी स्तर पर व्यवस्था में पहुंचेंगे।
