कहा- टीकाकरण पर राजनीति न करे विपक्षी दल, सभी लोग लगवाएं टीका
विजय शंकर
पटना । पटना एम्स में पाटलिपुत्र के सांसद रामकृपाल यादव बुधवार को कोरोना का पहले फेज का वैक्सीन लिया। मौके पर एम्स निदेशक डॉ. प्रभात कुमार सिंह सहित अन्य चिकित्सा कर्मियों ने सांसद श्री यादव को टीका लगावाने में सहयोग किया। कोरोना टीका लगवाने के बाद उन्होंने सहयोग राशि 250 रुपये भी जमा कराए और सभी लोगों से कोरोना टीका लगवाने की अपील की। श्री यादव ने एम्स के तमाम चिकित्सकों और अन्य कर्मियों को धन्यवाद दिया।
श्री यादव ने तमाम विपक्षी दलों से आग्रह किया कि वे लोग कोरोना वैक्सीन को लेकर राजनीति न करें। उन्होंने कहा की राजनीति के लिये बहुत से मुद्दे हैं। कोरोना वैक्सीन को सभी लगवाएं और दूसरे लोगो को भी प्रेरित करें। हमारा देश जिस तेजी से इस महामारी से उबरा है, वह पूरी दुनिया के सामने एक मिसाल है। उन्होंने विपक्षी दलों से राजनीति छोड़ कोरोना मुक्त भारत बनाने में अपना योगदान देने की अपील की। साथ में भाजपा नेता भाई सनोज यादव, नगर मंडल अध्यक्ष रमेश यादव सहित कई बीजेपी नेताओं कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।