पटना । पाटलिपूत्रा से चलकर जयनगर पहुंची पाटलिपूत्रा एक्सप्रेस शनिवार की रात जयनगर शहीद चौक गुमटी के समीप एक बडे़ सांढ़ से टकराकर बेपटरी हो गयी।हादसे मे सांढ़ की मौत धटनास्थल पर ही हो गयी जबकी ट्रेन मे सबसे पीछे लगा गार्ड बोगी का एक पहिया बेपटरी हो गया। हलांकि ट्रेन मे सवार सभी यात्री सुरक्षित है।
पाटलिपूत्रा से चलकर जयनगर पहुंची पाटलिपूत्रा एक्सप्रेस शनिवार की रात जयनगर शहीद चौक गुमटी के समीप एक बडे़ सांढ़ से टकराकर बेपटरी हो गयी।हादसे मे सांढ़ की मौत धटनास्थल पर ही हो गयी जबकी ट्रेन मे सबसे पीछे लगा गार्ड बोगी का एक पहिया बेपटरी हो गया। हलांकि ट्रेन मे सवार सभी यात्री सुरक्षित है। चालक के ब्रेक लगाने के वावजूद पूरी ट्रेन सांढ़ को रौंदते हुये आगे बढ़ गयी।इसी बीच ट्रेन के सबसे पीछे लगा गार्ड बोगी का एक पहिया पटरी से उतर गया।
ट्रेन के सुरक्षित प्लेटफार्म संख्या चार पर पहुंच जाने के कारण इस धटना से परिचालन पर किसी प्रकार
से प्रतिकूल असर नही पडा़।घटना की सूचना तत्काल समस्तीपूर स्थित मुख्यालय को दी गयी।एडीआर एम के नेतृत्व मे पहुंची टीम ने रात मे ही बेपटरी बोगी को पुनः पटरी पर चढा़कर यातायात को सामान्य कर दिया।