नवराष्ट्र मीडिया न्यूज
पटना : भारतीय लोकमंच पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव धर्मेन्द्र कुमार पासवान के द्वारा कंकड़बाग रामाश्रय सिंह पार्क स्थिति आवास पर लोकमंच के संस्थापक पूर्व राज्यसभा सांसद स्व: ठाकुर अमर सिंह जी की जयंती करोना पोटोकॉल का पालन करते हुए मनाई गई । जिसमें लोकमंच के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव कुणाल सिकंद ने पुष्पों की माला और पुष्प चढ़ा कर श्रद्धासुनम अर्पित किये। उसके बाद लोकमंच राष्ट्रीय महासचिव धर्मेन्द्र कुमार पासवान, छात्र प्रदेश संयोजक मो०मिनहाज़ समझी, छात्र संगठन सचिव प्रिंस कुमार सिंह, वैशाली छात्र, जिला संयोजक विकास कुमार शर्मा, छात्र जिला महासचिव धर्मेंद्र कुमार यादव, चंदन कुमार कुशवाहा, छात्र नेता अंजित कुमार सिंह शामिल हुए और सभी ने श्रद्धासुनम अर्पित किये।