सीसीटीवी कैमरे से भी प्रमुख जगहों व गंगा घाटों पर नजर रखेगी पुलिस
छठ घाटों पर सफाई , सजावट युद्ध स्तर पर शुरू

विजय शकर
पटना । लोक आस्था का महापर्व बुधवार से आहे -खाय के साथ शुरू हो जायेगा । घाटों पर उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए पटना पुलिस ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है । नहाय-खाय के दिन से ही पुलिस अलर्ट मोड में रहेगी । इधर पूजा समितियों ने सफाई के साथ-साथ लाईटिंग आदि और घाट बनाने का काम युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया है । कोरोना को लेकर गंगा जल भेजने की व्यवस्था प्रशासन ने की है मगर घाट पर भीड़ कितना नियांत्रित होगा इसपर सवाल बना हुआ है ।

पटना के हरेक घाटों पर पुलिस जवानों के साथ पुलिस के पदाधिकारी की तैनाती की गई है। वहीं तमाम चौक-चौराहों पर भी पुलिस बल को लगाया गया है। खतरनाक घाटों पर भी पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है, ताकि उस ओर कोई न जाए। पटना पुलिस की टीम बोट पेट्रोलिंग भी करेगी । एनडीआरएफ और एस डीआरएफ की टीम को भी सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है। पटना पुलिस ने आम लोगों से अपील भी की है कि अगर संभव हो तो लोग अपने घरों में ही छठ करें। भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पुलिस माइक से कोरोना को लेकर आम लोगों को सतर्क भी करेगी। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को लेकर भी पुलिस पदाधिकारी माइक से लोगों को जागरूक करते नजर आएंगे।
छठ पूजा के दौरान एसपी से लेकर डीएसपी रैंक तक के अफसरों को भी आनरोड रहने को कहा गया है। एसएससी उपेंद्र शर्मा ने कहा कि छठव्रतियों व गंगा घाट पर जाने वाले श्रद्धालु अफवाहों पर कतई ध्यान नहीं दें। किसी तरह की बात होने पर वे तुरंत पास में मौजूद पुलिस अफसरों से संपर्क करें। पुलिस के जवान तुरंत लोगों को मदद पहुंचाएंगे।
इधर, पुलिस टीम सीसीटीवी कैमरे से भी अलग-अलग जगहों व गंगा घाटों पर नजर रखेगी। गंगा घाटों के पास भी सीसी कैमरे लगाए गए हैं। उसका कंट्रोल रूम वहीं घाट पर ही होगा, जबकि डायल 100 में स्थित सीसीटीवी कैमरों के कंट्रोल रूम से भी चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जाएगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *