भद्र घाट पर संध्या 6:00 बजे भगवान श्री राम की गंगा तट पर की गई महाआरती
नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
पटना सिटी 22. जनवरी। अयोध्या के श्री राम जन्म भूमि मंदिर में श्री राम लला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह संपन्न हुआ । इसी उपलक्ष में आज भद्र घाट मुख्य द्वार से लेकर घाट तक 11000 दीप जलाकर दीपोत्सव मनाई गई तथा भद्र घाट पर संध्या 6:00 बजे भगवान श्री राम का गंगा तट पर महाआरती उतारी गई इसके पूर्व मुख्य द्वार से घाट तक गंगाजल से स्वच्छता अभियान चलाकर सड़कों को धोया गया सड़कों पर रंगोलिया बनाकर दीप जलाएं गऐ भगवान श्री राम को लकड़ी के बने मंदिर में अच्छे ढंग से सजाकर आरती उतारी गई दीपावली के रूप में पटाखे छोड़े गए रामायण का पुस्तक विमोचन कर श्रद्धालु के बीच वितरण किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि 6 दिसंबर 92 को अयोध्या के टेंट में रामलला के बिराजने के बाद अयोध्या से लौटते समय पटना जंक्शन पर गिरफ्तार व भद्र घाट मां गंगा सेवा समिति के पूर्व संस्थापक अध्यक्ष लल्लू शर्मा ,पूर्व मंत्री सह पटना साहिब के विधायक नंदकिशोर यादव ,महापौर प्रतिनिधि शिशिर कुमार,समिति के अध्यक्ष मिथिलेश शर्मा ,सहित कई लोगों ने शामिल हुए |