vijay shankar
पटनासिटी : राजधानी पटना का टॉप टेन अपराधी विकास उर्फ विकेट को आलमगंज एवं मेहंदीगंज थाना की पुलिस ने मीना बाजार से गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया । एएसपी शरथ एस आर ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि विकास के ऊपर पटना के कई थाना में लूट,हत्या तथा डकैती के मामले दर्ज है। सरकार ने इस पर पच्चीस हजार का इनाम भी रखा है।
फिलहाल पटना का टॉप टेन अपराधी विकास उर्फ़ विकेट को गिरफ्तार करने से पटना पुलिस चैन की सांस ले रही है । वही इस घटना को पुष्टि करते हुए एएसपी ने बताया कि अपराध और अपराधी से निपटने के लिये पुलिस पूरी तरह मुस्तेद है,जँहा इस आरोपी को पकड़ने में काफी दिनों से लगी थी । वही चौक थाना के मंगल तालाब के पास अपराध की योजना बना रहे अपराधी को देशी कट्टा और नाइन एमएम का पिस्टल तथा कई कारतूस के साथ गिरफ्तार कर पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है।