पटना सिटी ब्यूरो
पटना सिटी। रक्तदान करने से शरीर के अंदर रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित होती है। किसी भी तरह के रोग से लड़ने की शक्ति शरीर के अंदर प्रबल होती है। इसलिए प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान करने से शरीर के अंदर किसी भी तरह की हानि नहीं होती है। आपका रक्त किसी को जीवनदान देता है। इसलिए धर्म में भी रक्तदान को महादान कहा गया है। बातें रविवार को पूर्व पथ निर्माण मंत्री एवं विधायक नंदकिशोर यादव ने कही। श्री यादव सिटी चौक स्थित मुरारका कंपाउंड में विश्व रक्तदान दिवस के मौके पर आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन करने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे। रक्तदान शिविर का आयोजन श्री पटन देवी जी गौ मानव सेवा संस्थानम, मारवाड़ी सेवा समिति एवं शहीद भगत सिंह ब्रिगेड ने संयुक्त रूप से किया था। आरंभ में विधायक श्री यादव, मेयर सीता साहू, डिप्टी मेयर मीरा देवी एवं समाजसेवी बलराम चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर समाजसेवी विकास चंद्र गुडु बाबा उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मारवाड़ी सेवा समिति के अध्यक्ष संजीव देवड़ा ने की।
मंच संचालन गौ मानव सेवा संस्थानम के अध्यक्ष बाबा विवेक द्विवेदी एवं आगत अतिथियों का स्वागत भगत सिंह ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष रक्त वीर अमित कुमार ने किया। इस अवसर पर निरामया ब्लड बैंक के सहयोग से 50 लोगों ने रक्तदान में भाग लिया। रक्त देने वालों में पूजा, कन्हैया देवड़ा, गुड्डू बूबना, सुभाष पोद्दार, विकास जालान, छायाकार जुलकर, गायक सुधीर कुमार, सपन दा आदि शामिल हैं। इस अवसर पर मां वैष्णो सेवा समिति के मुकेश हिसारिया, मारवाड़ी सम्मेलन के घनश्याम अग्रवाल, राजेश कुमार सिंह, विजय गुप्ता, कौशलेंद्र कुमार, अशोक बंका, राजेश देवड़ा, दिलीप तुलसयान, परमहंस तिवारी के अलावा गणमान्य लोग उपस्थित थे। समारोह में हास्य-व्यंग्य के कलाकार देवेंद्र सिंह लड्डू, आशीष जॉनी ने मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।