मामला मेहदीगंज थाने का, एक माह से अधिक समय बीत जाने के बावजूद कारवाई नहीं
पटना सिटी के दंपति ने लगाई सुरक्षा की गुहार, पुलिस प्रशासन से नहीं मिल रहा इंसाफ
नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
पटना।राजधानी के पटना सिटी अनुमंडल के मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के रानीपुर में शत्रुध्न प्रसाद गुप्ता नामक व्यक्ति के जमीन पर भूमि माफियाओं के द्वारा अवैध तरीके से कब्जा कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले को लेकर शत्रुघ्न प्रसाद गुप्ता की पत्नी सविता कुमारी ने स्थानीय मेहंदी गंज थाना में गत 10 अगस्त को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई थी।मगर आज एक माह से अधिक समय बीत जाने के उपरांत भी माफियाओं के द्वारा उनके जमीन पर कब्जा कर लिया गया है तथा उन्हें जान से मारने की धमकी की जा रही है।
इस संबंध में शत्रुध्न प्रसाद गुप्ता की पत्नी सविता कुमारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है। अपने शिकायत उन्होंने कहा है कि पिछले 10 अगस्त 24 को दिन के करीब 12.30 बजे हमारे प्लॉट नं-496. खाता नं-487, मौजा रानीपुर पटना जहां दो कमरा बना हुआ है। जिसमें हमारा लड़का निवास कुमार एवं शुभम कुमार कुछ सामान लाने के लिए गया था।जैसे ही कमरा खोलकर अंदर घुसा तो जगदीश यादव पिता ना मालूम,प्रभात कुमार श्रीवास्तव पिता- चन्द्रिका प्रसाद ग्राम-दरगाह रोड, शनिचरा मोड़ थाना-सुलतानगंज पटना,रमेश यादव दीदारगंज थाना-दीदारगंज जिला पटना,बिटू कुमार, दीदारगंज थाना – दीदारगंज पटना एवं अन्य कई व्यक्ति सामने निकल आए।सभी हथियार से लैस होकर हमारे घर में घुस गये और हमार लड़के को पिस्टल निकाल कर भिड़ा दिया। हमारे कमरे में रखा कीमती सामान निकाल लिया। बिजली का लाइन एवं सीसीटीवी का लाइन काट दिया और हमारे लड़के से कमरे का चाभी छीन लिया।
इसके बाद धमकी देते हुए बोला कि दुबारा इधर आओगे तो गोली मार देंगे। इस संबंध में मेहंदी गंज थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई।शिकायत दर्ज किए हुए लगभग एक महीना से अधिक बीत चुका है।इसके बावजूद मेरे कार्यालय तथा जमीन पर उक्त अपराधियों ने कब्जा कर रखा है।इस मामले में जांच के लिए मेहंदीगंज थाना के सब इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार को जांच करने का आदेश दिया गया था।मगर आज एक महीना से अधिक हो जाने के बावजूद इस मामले में पुलिस के द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई।यहां तक की नामजद भूमि माफियाओं के द्वारा ना सिर्फ मेरे जमीन पर कब्जा किया गया है।बल्कि जाली दस्तावेजों के आधार पर उसे जमीन की कई टुकड़ों में अवैध तरीके से बिक्री की जा रही है। उन्होंने कहा कि संबंध में उनके प्रति शत्रुघ्न प्रसाद गुप्ता ने नगर पुलिस अधीक्षक,वरीय पुलिस अधीक्षक तथा पुलिस महानिदेशक बिहार को आवेदन भेज कर इंसाफ की गुहार लगाई है।मगर अभी तक प्रशासन के द्वारा इस मामले में कोई कदम नहीं उठाया गया।उन्होंने कहा कि हम तथा हमारा परिवार है तथा दहशत के साए में जीने के लिए विवश है। उन्होंने कहा कि प्रशासन नगर शीघ्र इस मामले में कम नहीं उठाती है।तो उन्हें अपने जमीन तथा जीवन से हाथ धोना पड़ सकता है।