कार्य अंतिम चरण में, तेजी से बचे हुए काम को पूरा करने का आयुक्त ने दिया निदेश

विकासात्मक एवं लोक-कल्याणकारी योजनाओं का सफल क्रियान्वयन सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता; सभी पदाधिकारी इसके लिए सजग एवं तत्परः आयुक्त

vijay shankar

पटना : आयुक्त, पटना प्रमंडल, पटना-सह-सचिव, भवन निर्माण विभाग, बिहार सरकार श्री कुमार रवि द्वारा आज विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अन्तर्गत इंदिरा गाँधी विज्ञान परिसर, नेहरू पथ का निरीक्षण किया गया तथा जीर्णाेद्धार एवं अपग्रेडेशन कार्य का जायजा लिया गया।

आयुक्त-सह-सचिव श्री रवि द्वारा इंदिरा गाँधी विज्ञान परिसर स्थित तारामंडल, बिहार रिमोट सेंसिंग ऐप्लिकेशन सेन्टर, ऑडिटोरियम, कैफेटेरिया, लॉन्ज, एक्जीबिशन गैलरी, जी.आई.एस. प्रयोगशाला, लाईब्रेरी, अतिथि गृह एवं अन्य का एक-एक कर निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक निदेश दिया गया।

विदित हो कि विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अधीन इन्दिरा गाँधी विज्ञान परिसर, पटना के जीर्णाेद्वार एवं अपग्रेडेशन का कार्य भवन निर्माण विभाग द्वारा कराया जा रहा है। कार्य अंतिम चरण में है। अभियंताओं द्वारा तेजी से शेष कार्य कराया जा रहा है। आयुक्त-सह-सचिव श्री रवि ने अधिकारियों तथा अभियंताओं को बचा हुआ कार्य शीघ्र पूर्ण करने का निदेश दिया। इस योजना अन्तर्गत पुराने भवन की संरचना के रेट्रोफिटिंग का कार्य लगभग 2.16 करोड़ रुपया की राशि से कराया गया है जबकि तारामंडल, पटना के मुख्य भवन का जीर्णाेद्वार एवं उन्नयन कार्य 24.91 करोड़ रुपया से कराया जा रहा है।

इस भवन के भूमि तल पर एक अत्याधुनिक सुविधा से युक्त ऑडिटोरियम, एक अत्याधुनिक कैफेटेरिया एवं अतिविशिष्ट व्यक्तियों के लिए लाउंज का निर्माण कराया गया है। प्रथम तल पर कान्फ्रेंस रूम, प्रबंध निदेशक, परियोजना निदेशक का कक्ष एवं अन्य कार्यालय भवन का उन्नयन किया गया है। प्रथम तल पर नयी तकनीक पर आधारित एक्जीबिशन गैलरी (दीर्घा) और 200 क्षमता का तारामंडल तैयार किया गया है। द्वितीय तल पर लाईब्रेरी एवं जी॰आई॰एस॰ प्रयोगशाला का निर्माण कराया जा रहा है।

भवन के अन्दर सौन्दर्यीकरण कार्य अन्तर्गत इटालियन मार्बल फ्लोरिंग, ईटालियन मार्बल ड्राईवाल क्लैंडिंग, एस॰एस॰रेलिंग, ग्रेनाईट फ्लोंरिंग का कार्य कराया गया है। पूरा भवन वीआरएफ सिस्टम से वातानुकूलित कराया गया है।

भवन के बाहरी आवरण को आकर्षक बनाने के लिए स्टील फसाड, ट्रेवेन्टिन स्टोन, ग्रेनाईट स्टोन एवं स्ट्रक्चरल ग्लेजिंग का कार्य कराया गया है। परिसर के चाहरदीवारी एवं गेट का भी उन्नयन कार्य कराया गया है। लैंडस्केपिंग का कार्य कराया जा रहा है। तारामंडल परिसर में एक अत्याधुनिक अतिथि गृह का भी निर्माण कराया गया है, जिसमें चार सुट एवं इतने ही कमरे का निर्माण कराया गया है।

आयुक्त श्री रवि ने कहा कि तारामंडल में विश्व-स्तरीय अत्याधुनिक एवं उत्कृष्ट सुविधाएँ रहेंगी। बच्चों, छात्र-छात्राओं, शोधकर्ताओं तथा अंतरिक्ष विज्ञान में रूचि रखने वालों के लिए यह काफी आकर्षक तथा लाभदायक होगा।

आयुक्त-सह-सचिव श्री रवि ने कहा कि आम जनता को सर्वाेत्तम सुविधा उपलब्ध कराने हेतु सरकार प्रतिबद्ध है। भवन निर्माण विभाग द्वारा निर्मित/जीर्णाेद्धार एवं अपग्रेडेशन किए जा रहे भवन पर्यावरण प्रबंधन तथा सतत विकास के उच्च मानकों तथा वैज्ञानिक तकनीकों पर आधारित हैं। हरित टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया जा रहा है। विकासात्मक एवं लोक-कल्याणकारी योजनाओं का सर्वाेच्च प्राथमिकता के आधार पर तीव्र गति से क्रियान्वयन किया जा रहा है। सम्पूर्ण प्रशासनिक तंत्र इसके लिए सजग एवं तत्पर है।

इस अवसर पर आयुक्त श्री रवि के साथ संयुक्त सचिव, भवन निर्माण विभाग श्री राजेश कुमार; उप निदेशक, आईपीआरडी, पटना प्रमंडल श्री लोकेश कुमार झा; अधीक्षण अभियंता, भवन निर्माण विभाग श्री पवन कुमार; कार्यपालक अभियंता श्री अभय कुमार; अन्य पदाधिकारीगण तथा अभियन्तागण भी उपस्थित थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *