पहचान छिपाने को नकाब पहनकर आये थे लुटेरे , बैंक मैनेजर निजी काम से गए थे शाखा से बाहर
नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
पटना : दानापुर के उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक में हथियार बंद लुटेरों ने दिनदहाड़े 14 लाख रुपये लूट लिए । दानापुर में नकाबपोश बदमाशों ने उस समय हथियार के बल पर लूट पाट की जब बैंक में ग्राहक भी जमा हो गए थे । लुटेरों ने सबसे पहले गार्ड को कब्जे में किया और फिर ग्राहकों को हथियार दिखा बंद किया बाथरूम में । बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर वारदात को मात्र 6 मिनट के अन्दर अंजाम दिया और आराम से फरार होने में सफल हो गए । पुलिस मामले की जाँच में जुट गयी है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बदमाशों ने उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक से 14 लाख रुपए की लूट की है। नकाबपोश होकर आये बदमाशों ने लूटपाट की मगर सीसीटीवी कैमरे में सिर्फ हुलिया ही कैद हो सका जिससे पहचान मुश्किल बन गया है ।
दूसरी तरफ बैंक के ग्रहकों और प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है कि अपराधियों की संख्या आधा दर्जन से अधिक थी और बैंक खुलने के मात्र 15 मिनट बाद ही सभी अपराधी बैंक के अंदर घुस गए जबकि कुछ अपराधी बैंक के बाहर भी निगरानी करते देखे गए । बैंक मैनेजर राजेश कुमार ने बताया कि कुछ निजी काम से वे बैंक के बाहर गए हुए थे और बाहर में ही उन्हें फोन से लूट की सूचना मिली कि बैंक में लूट हो गया जिसके बाद में वे शाखा में आए और फिर पुलिस को जानकारी दी ।
दानापुर डीएसपी 2 पंकज मिश्रा ने बताया कि करीब चार बदमाश बैंक के अंदर घुसे और हथियार के बल पर ग्राहकों को बाथरूम में बंद कर दिया और मात्र 6 मिनट में लूटपाट कर फरार भी हो गए । उन्होंने कहा कि अपराधियों की पहचान की जा रही है, शीघ्र ही गिरफ्तारी की जाएगी ।
उल्लेखनीय है कि बिहटा के महिंद्रा फाइनेंस में पिछले माह 10 लाख की लूट हुई थी मगर पुलिस आज तक उन लुटेरों को गिरफ्तार नहीं कर सकी । ऐसे में इस लूट के बाद गिरफ्तारी कैसे होगी जब सभी नकाबपोश थे ।