डीएम द्वारा पंचायत उप चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की गई

vijay shankar

पटना : जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत)-सह-जिला पदाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने कहा है कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण माहौल में पंचायत उप-निर्वाचन, 2023 सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। इसके लिए 09 कोषांग 24×7 क्रियाशील है। वे आज पंचायत उप चुनाव की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि पटना जिला में कुल 113 रिक्त पदों के लिए उप चुनाव कराया जाना है। इसमें ग्राम कचहरी सरपंच के लिए 04 पद, पंचायत समिति सदस्य के लिए 02 पद, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 29 पद तथा ग्राम कचहरी पंच के लिए 78 पद शामिल है।

ग्राम कचहरी सरपंच के लिए घोसवरी, पंडारक, दनियावां तथा धनरूआ प्रखंडों में एक-एक पद; पंचायत समिति सदस्य के लिए मनेर तथा धनरूआ प्रखंडों में एक-एक पद पर उप चुनाव है।

विभिन्न कारणों से रिक्त पदों की प्रखंडवार कुल संख्या निम्नानुसार हैः- बख्तियारपुर में 02, अथमलगोला में 02, घोसवरी में 01, बाढ़ में 14, बेलछी में 03, मोकामा में 04, पंडारक में 03, फतुहा में 04, दनियावां में 04, पटना सदर में 01, फुलवारीशरीफ में 21, बिहटा में 12, मनेर में 03, दानापुर में 02, नौबतपुर में 02, मसौढ़ी में 03, धनरूआ में 02, पुनपुन में 03, पालीगंज में 20, दुल्हिनबाजार में 03 तथा बिक्रम में 04.

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 09 दिसंबर, 2023 से नामांकन प्रारंभ है जो 15 दिसंबर, 2023 तक (11.00 बजे पूर्वाहन से 04.00 बजे अपराह्न तक) होना है। संवीक्षा की तिथि दिनांक 16 दिसंबर, 2023 से 18 दिसंबर, 2023 तक (11.00 बजे पूर्वाहन से 04.00 बजे अपराह्न तक) है। अभ्यर्थिता वापसी की अंतिम तिथि दिनांक 20 दिसंबर, 2023 (11.00 बजे पूर्वाहन से 04.00 बजे अपराह्न तक) है। अभ्यर्थिता वापसी के पश्चात अंतिम रूप से अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन एवं प्रतीक आवंटन दिनांक 20 दिसंबर, 2023 को 04.00 बजे अपराह्न के बाद होगा। मतदान की तिथि दिनांक 28 दिसंबर, 2023 (07.00 बजे पूर्वाहन से 05.00 बजे अपराह्न तक) है। मतगणना दिनांक 30 दिसंबर, 2023 को प्रातः 08.00 बजे से होना निर्धारित है।

डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार पंचायत उप निर्वाचन हेतु निर्गत अधिसूचना तिथि 04 दिसंबर, 2023 से रिक्ति वाले संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निरूपित आदर्श आचार संहिता प्रभावी है। इसका अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए सम्पूर्ण तंत्र सजग एवं तत्पर है। आदर्श आचार संहिता मतगणना के पश्चात विधिवत् रूप से परिणाम घोषणा होने तक लागू रहेगा।

ग्राम पंचायत एवं ग्राम कचहरी के रिक्त सभी पदों पर मतदान ईवीएम के माध्यम से कराया जाएगा।

डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि पंचायत उप निर्वाचन के सुचारू रूप से संचालन हेतु पूर्व से गठित 09 कोषांग 24×7 क्रियाशील है। सभी कोषांगों के लिए वरीय नोडल पदाधिकारियों एवं नोडल पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। साथ ही उनके दायित्वों का भी निर्धारण किया गया है। कोषांगों से अन्य पदाधिकारियों एवं कर्मियों को भी सम्बद्ध किया गया है। गठित कोषांगों एवं इसके वरीय नोडल पदाधिकारी का विवरण निम्नवत हैः-

1. कार्मिक कोषांग- श्री नौशाद अहमद, अपर समाहर्ता, विशेष कार्यक्रम, पटना

2. जिला पंचायत निर्वाचन, मतदाता सूची, मतदान केन्द्र, मतपत्र-सह-व्रजगृह एवं कार्मिक कल्याण कोषांग- श्री तनय सुल्तानिया, उप विकास आयुक्त, पटना

3. ईवीएम कोषांग- श्री खगेश चंद्र झा, अपर जिला दंडाधिकारी, सामान्य

4. वाहन कोषांग- श्री रमन कुमार सिन्हा, अपर समाहर्त्ता, पटना

5. प्रशिक्षण कोषांग- श्री देवेंद्र प्रसाद शाही, अपर समाहर्ता, आपदा प्रबंधन, पटना

6. सामग्री कोषांग- श्री ब्रजेश कुमार, अपर जिला दंडाधिकारी, आपूर्ति, पटना

7. विधि-व्यवस्था-सह-आदर्श आचार संहिता-सह-जिलादेश मुद्रण कोषांग- श्री हेमंत कुमार सिंह, अपर जिला दंडाधिकारी, विधि-व्यवस्था, पटना

8. मीडिया-सह-प्रेक्षक कोषांग- श्री मनोरंजन कुमार, विशिष्ट पदाधिकारी, अनुभाजन, पटना

9. कम्प्यूटरायजेशन एवं आईटी डिजिटल कोषांग एवं जिला सम्पर्क केन्द्र(डीसीसी)/हेल्प लाईन/नियंत्रण कक्ष/शिकायत एवं समाधान अनुश्रवण/एसएमएस मॉनिटरिंग एवं जिला संचार योजना(कॉम्युनिकेशन प्लान) कोषांग- श्री मनोरंजन कुमार, विशिष्ट पदाधिकारी, अनुभाजन, पटना

डीएम डॉ. सिंह ने सभी पदाधिकारियों को अन्तर्काेषांगीय समन्वय स्थापित कर चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने को कहा है।

डीएम डॉ. सिंह ने सभी पदाधिकाारियों को राज्य निर्वाचन आयोग के निदेशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा है। उन्होंने कहा है कि चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सहभागितापूर्ण वातावरण में संपन्न कराया जाएगा।

डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि निर्वाचन में संलग्न सभी कर्मियों के लिए प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया जाएगा। इसमें निर्वाचन संबंधी प्रक्रियाओं यथा- मतदान प्रबंधन, ईवीएम की जानकारी, मतगणना, आदर्श आचार संिहता इत्यादि की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि निर्वाचन ईवीएम से होना है। अतः सभी कर्मियों को पूरे मतदान प्रक्रिया की सूक्ष्म-से-सूक्ष्म जानकारी दी जाएगी। प्रशिक्षण के क्रम में ईवीएम के संचालन की हैण्ड्स-ऑन ट्रेनिंग अधिक से अधिक दी जाएगी।

डीएम डॉ. सिंह ने पंचायत उप-निर्वाचन, 2023 के लिए उत्कृष्ट काम्युनिकेशन प्लान का निर्माण करने का निदेश दिया।

डीएम डॉ. सिंह ने सभी कोषांगों के वरीय नोडल पदाधिकारियों को नियमित अन्तराल पर अपने-अपने कोषांगों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर प्रतिवेदन समर्पित करने का निदेश दिया।

डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि पंचायत उप-निर्वाचन, 2023 के सुचारू एवं सफल रूप से संचालन हेतु सभी पदाधिकारियों को तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहना होगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *