Vijay shankar

Patna । जिला पदाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह द्वारा *कार्यहित एवं प्रशासनिक दृष्टिकोण* से समाहरणालय अन्तर्गत विभिन्न शाखाओं, पटना ज़िला स्थित विभिन्न कोषागारों, अनुमंडलों, प्रखंडों एवं अंचल कार्यालयों में *तीन वर्ष या अधिक समय से कार्यरत 273 कर्मियों का सरकार के प्रावधानों के आलोक में स्थानांतरण* किया गया है।

2. सरकार द्वारा *निर्धारित स्थानान्तरण एवं पदस्थापन नीति तथा प्रक्रिया के तहत जिला-स्तरीय समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में स्थानान्तरण* किया गया है।

3. समाहरणालय स्थित विभिन्न शाखाओं, पटना जिला स्थित विभिन्न कोषागारों, अनुमण्डलों, प्रखंडों एवं अचंलों में तीन वर्ष या अधिक समय से कार्यरत 197 लिपिकों, 17 प्रधान लिपिकों तथा 34 सहायक प्रशासी पदाधिकारियों को स्थानान्तरित करते हुए नए कार्यालयों में पदस्थापित/प्रतिनियुक्त किया गया है।

4. तीन वर्ष या अधिक समय से कार्यरत 15 राजस्व कर्मचारियों को स्थानान्तरित किया गया है।

5.तीन वर्ष या अधिक समय से कार्यरत 10 पंचायत सचिवों को स्थानान्तरित किया गया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *