आसूचना तंत्र को सुदृढ़ एवं सक्रिय रखने तथा संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कतामूलक कार्रवाई करने का डीएम व एसएसपी ने दिया निदेश

नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा; गश्ती दल भी तैनात रहेगाः डीएम व एसएसपी

उत्कृष्ट भीड़-प्रबंधन, सुचारू यातायात तथा अचूक विधि-व्यवस्था संधारण प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकताः डीएम व एसएसपी

vijay shankar

पटना : जिला दंडाधिकारी, पटना श्री शीर्षत कपिल अशोक एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना श्री राजीव मिश्रा ने कहा है कि महाशिवरात्रि के अवसर पर उत्कृष्ट भीड़-प्रबंधन, सुचारू यातायात तथा अचूक विधि-व्यवस्था संधारण प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी संयुक्त जिलादेश में वर्णित निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करें।

विदित हो कि पटना में महाशिवरात्रि पर्व दिनांक 08.03.2024 को मनाया जाएगा। माननीय विधायक, दीघा विधानसभा क्षेत्र-सह-संयोजक, श्री श्री महाशिवरात्रि महोत्सव शोभा यात्रा अभिनंदन समिति डाॅ. संजीव चौरसिया द्वारा सूचित किया गया है कि हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के अवसर पर पटना के विभिन्न स्थानों से भव्य शोभा यात्रा निकल कर शिव मंदिर, खाजपुरा, नेहरू पथ में पहुँचेगी। इस वर्ष कुल 27 झाँकी निकाला जा रहा है। शोभा यात्रा अभिनंदन समिति द्वारा झाँकियों का अभिनंदन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन शिव मंदिर के निकट किया जाएगा।

जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए प्रतिनियुक्ति की गई है। उत्कृष्ट भीड़ प्रबंधन, सुगम यातायात तथा त्रुटिहीन विधि-व्यवस्था संधारण हेतु जिला प्रशासन मुस्तैद है। जिला मुख्यालय में 74 प्रमुख स्थानों पर दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को तैनात किया गया है। इनके साथ लाठी बल को भी लगाया गया है। क्यूआरटी भी तैनात रहेगा। जिला नियंत्रण कक्ष में भी 06 पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को सुरक्षित रखा गया है। सभी अनुमंडल पदाधिकारियों एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत विधि-व्यवस्था संधारण हेतु आवश्यकतानुसार दंडाधिकारियों तथा पुलिस पदाधिकारियों को तैनात करने का निदेश दिया गया है।

जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि महाशिवरात्रि के अवसर पर सार्वजनिक स्थानों पर हर एक गतिविधि सीसीटीवी की नजर में रहेगा। वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गई है। अव्यवस्था फैलाने की कोशिश करने वाले तत्वों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यातायात नियंत्रण का उचित प्रबंध रहेगा। जिलाधिकारी ने संवेदनशील स्थानों पर अत्यधिक सतर्कता बरतने एवं अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध सख्ती से निपटने का निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों को निदेश देते हुए कहा कि आपसी समन्वय के द्वारा किसी भी कार्य को बखूबी निभाया जा सकता है। उन्होंने नियंत्रण कक्ष को सतत क्रियाशील रखने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हर प्रशासनिक व्यवस्था की गई है। पुलिस अधीक्षक, नगर, मध्य तथा अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सदर के पर्यवेक्षण में चार-सदस्यीय टीम लगातार सक्रिय है। इसमें अपर जिला दंडाधिकारी विधि-व्यवस्था तथा महाप्रबंधक, पेसू हैं। इनके द्वारा हर प्रशासनिक व्यवस्था पर नजर रखी जाएगी। प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को आदेश दिया गया है कि वे अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर ससमय निश्चित रूप से पहुँच जायेंगे तथा कार्यक्रम समाप्ति तक मुस्तैदी से बने रहकर कर्तव्य निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे।

जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन, पटना को निदेश दिया कि महाशिवरात्रि के अवसर पर खाजपुरा शिवमंदिर के समीप एवं जिला नियंत्रण कक्ष, पटना में ससमय सभी आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं/संसाधनों इत्यादि के साथ चिकित्सक दल सहित पर्याप्त संख्या में एम्बुलेंस की प्रतिनियुक्ति करेंगे। साथ ही आकस्मिकता की स्थिति से निपटने हेतु निदेशक, इंदिरा गाँधी आयुर्विज्ञान संस्थान, शेखपुरा, पटना को पर्याप्त व्यवस्था के साथ तैयार हालत में रखेंगे। इसके अतिरिक्त पारस अस्पताल एवं नजदीक के अन्य अस्पतालों में भी आपातकालीन व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगे।

जिलाधिकारी ने जिला अग्निशाम पदाधिकारी, पटना को निदेश दिया कि उक्त अवसर पर निर्धारित तिथि को खाजपुरा शिवमंदिर के समीप एवं जिला नियंत्रण कक्ष, पटना में ससमय 01-01 यूनिट फायर ब्रिगेड की प्रतिनियुक्ति करेंगे। साथ ही किसी भी आकस्मिकता की स्थिति से निपटने हेतु अतिरिक्त आवश्यक व्यवस्था भी करेंगे।

जिलाधिकारी ने महाप्रबंधक, पेसू को निदेश दिया कि उक्त अवसर पर खाजपुरा शिवमंदिर एवं आस-पास में निर्बाध विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगे। साथ ही आपात स्थिति के लिए जेनरेटर आदि की व्यवस्था भी सुनिश्चित करेंगे ताकि किसी भी आकस्मिकता की स्थिति में कोई समस्या उत्पन्न न हो।

जिलाधिकारी ने कार्यपालक पदाधिकारी, नूतन राजधानी अंचल/पाटलीपुत्रा अंचल, पटना नगर निगम को निदेश दिया कि खाजपुरा शिवमंदिर एवं आस-पास के क्षेत्रों की 24×7 कचड़ा निस्तारण के साथ साफ-सफाई एवं फाॅगिंग कराना सुनिश्चित करेंगे। कार्यपालक पदाधिकारी, जलापूर्ति शाखा, पटना नगर निगम/कार्यपालक अभियंता, यांत्रिकी एवं पूर्वी लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल, पटना निर्धारित तिथि को खाजपुरा शिवमंदिर के समीप पर्याप्त शुद्ध पेयजल के लिए 4 पानी टैंकर एवं 4 वाटर एटीएम की उपलब्धता सुनिश्चित करायेंगे। साथ ही खाजपुरा शिवमंदिर के समीप एवं संबद्ध क्षेत्र में चलंत टाॅयलेट की व्यवस्था कार्यपालक पदाधिकारी नूतन राजधानी अंचल, पटना नगर निगम द्वारा की जाएगी।

जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधीक्षक, यातायात को निदेश दिया कि उक्त अवसर पर यातायात व्यवस्था एवं पार्किंग व्यवस्था के मद्देनजर शिवमंदिर के समीप यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन हेतु समुचित संख्या में यातायात के पदाधिकारी एवं यातायात पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे।

जिलाधिकारी ने नजारत उप समाहर्ता को निदेश दिया कि महाशिवरात्रि के अवसर पर सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था, अनुश्रवण, पर्यवेक्षण तथा आवश्यक समन्वय हेतु दो स्थलों यथा डुमरा पुलिस चैकी एवं खाजपुरा शिवमंदिर के समीप नियंत्रण कक्ष स्थापित कराएंगे। उक्त दोनों नियंत्रण कक्षों में दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं बलों की प्रतिनियुक्ति रहेगी। साथ ही खाजपुरा शिवमंदिर अवस्थित नियंत्रण कक्ष एवं डुमरा चैकी अवस्थित नियंत्रण कक्ष तथा महत्वपूर्ण स्थलों पर सीसीटीवी की व्यवस्था भी रहेगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि डीजे द्वारा निर्धारित मानक से उच्च डेसिबल में ध्वनि का उत्सर्जन किये जाने के कारण ध्वनि प्रदूषण होता है। निर्धारित मानक से ज्यादा डेसिबल में ध्वनि विस्तारक यंत्र के उपयोग पर माननीय उच्च न्यायालय द्वारा रोक लगायी गयी है। सभी अनुमंडल पदाधिकारी, पटना जिला को निदेशित किया गया है कि मानक से ज्यादा तीव्रता वाले डीजे बजाने पर साउण्ड मीटर ऐप से जाँच करा कर दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 133 के तहत अपेक्षित कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।

सभी संबंधित थानाध्यक्ष स्वयं भ्रमणशील रहकर थाना मोबाईल सहित अपने-अपने क्षेत्र में सघन गश्ती करते हुए सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पटना जिला उक्त अवसर पर अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत विधि-व्यवस्था के सम्पूर्ण प्रभार में रहेंगे एवं पूरे कार्यक्रम के दौरान भ्रमणशील रहकर सतत निगरानी रखेंगे। अपर जिला दंडाधिकारी, विधि-व्यवस्था, पटना एवं संबंधित नगर पुलिस अधीक्षक, पटना उक्त अवसर पर विधि-व्यवस्था के संयुक्त वरीय प्रभार में रहेंगे।

जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं द्वारा गरिमापूर्ण ढंग से एवं शालीनता के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है। इस वर्ष भी शांतिपूर्ण ढंग से इसे आयोजित किया जाएगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *