vijay shankar

पटना, 13 navamber  : जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना श्री राजीव मिश्रा द्वारा आज वरीय पदाधिकारियों के साथ दानापुर अनुमंडल अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया तथा विकासात्मक एवं लोक-कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन, यातायात प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था एवं विधि-व्यवस्था संधारण का अनुश्रवण किया गया। अधिकारीद्वय द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी, दानापुर एवं सहायक पुलिस अधीक्षक, दानापुर को नियमित तौर पर प्रभावी ढंग से अतिक्रमण उन्मूलन अभियान चलाने, विकास परियोजनाओं के क्रियान्वयन में व्यवधान उत्पन्न करने वाले निहित स्वार्थों से प्रेरित असामाजिक तत्वों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करने तथा योजनाओं में प्रगति का सतत पर्यवेक्षण कर समय-सीमा के अंदर पूरा कराना सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।

डीएम डॉ. सिंह व एसएसपी श्री मिश्रा ने कहा कि सरकार के उद्देश्यों के अनुरूप दानापुर अनुमंडल सहित सम्पूर्ण पटना जिला में जनहित को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सड़क एवं पुल का निर्माण किया जा रहा है। यातायात प्रबंधन के लिए सतत प्रयास किया जा रहा है। गाँवों एवं शहरों के सौन्दर्यीकरण के लिए अनेक योजनाओं का सफल क्रियान्वयन किया जा रहा है। दानापुर अनुमंडल के विभिन्न क्षेत्रों में भी ऐसे कई परियोजनाएँ चल रही है। जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उसरी-छितनावॉ पथ निर्माण परियोजना, हाथीखाना मोड़-चांदमारी पथ चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण परियोजना, बिहटा सैन्य हवाई अड्डा पर सिविल इन्क्लेव निर्माण, दानापुर-बिहटा एलिवेटेड कॉरिडॉर सहित क्षेत्र विकास की विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इन्ही योजनाओं में प्रगति का जायजा लेने के लिए आज अनुमंडल के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण में देखा गया कि पथ-पुल के निर्माण कार्यों में अच्छी प्रगति है। इसे समय से पहले पूरा कर लिया जाएगा। जो भी समस्याएँ आ रही थी उसे आज निरीक्षण के समय ऑन स्पॉट हल कर दिया गया है। अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को प्रगति पर नजर रखने का निदेश दिया गया है। डीएम डॉ. सिंह व एसएसपी श्री मिश्रा ने कहा कि इन योजनाओं के पूरा होने से जनता को उत्कृष्ट सुविधाएँ उपलब्ध होगी।

1. हाथीखाना मोड़-चांदमारी पथ चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण परियोजनाः इसका निर्माण कार्य बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड, पटना द्वारा किया जा रहा है। तुरहा टोली, कुही मोड़, खिरनीचक मोड़, रघुरामपुर पुल तथा डीपीएस स्कूल लोदीपुर से होकर इसका निर्माण होगा। पथ के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के साथ दो एचएल आरसीसी पुलों का निर्माण होगा। परियोजना की कुल लंबाई 4,380 मीटर है जिसमें 3,904 मीटर चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण; 400 मीटर ग्रीन फील्ड सड़क तथा 76 मीटर एचएल आरसीसी पुलों की लंबाई है। जिलाधिकारी ने कहा कि इसके बनने से आस-पास के निवासियों के साथ-साथ अन्य लोगों को भी आने-जाने के लिए अच्छी सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि निर्माण कार्य में भौतिक प्रगति काफी अच्छी है। तेजी से कार्य चल रहा है। कुछ स्थानों जैसे देवानिया नाला के पास, तुरहा टोली आदि जगहों पर समस्याएँ थी उसका आज निरीक्षण के समय समाधान कर दिया गया है। जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को त्वरित गति से भूमि एवं संरचना का नियमानुसार मुआवजा भुगतान करने का निदेश दिया गया है। पुल निर्माण निगम के अभियंता को निदेशित किया गया है कि निर्माण कार्य नहीं रूकना चाहिए। अगर कोई स्थानीय व्यक्ति बाधा उत्पन्न करने की कोशिश करेगा तो उसके विरूद्ध अनुमंडल पदाधिकारी को प्राथमिकी दर्ज करने का निदेश दिया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि परियोजना दिनांक 30.12.2023 को प्रारंभ हुआ। इसकी पूर्णता की निर्धारित तिथि 29.06.2025 है परन्तु जिला प्रशासन का यह प्रयास है कि इससे पूर्व अगले साल की शुरूआत में इसका निर्माण कार्य पूरा हो जाए ताकि आम जनता को इसकी सुविधा जल्दी प्राप्त हो।

2. उसरी-छितनावॉ पथ परियोजनाः जिलाधिकारी ने कहा कि छितनावॉ (एनएच-30) से उसरी (दानापुर-शिवाला रोड) बाईपास सड़क का विकास कार्य चल रहा है। इसकी लंबाई 7.10 किलोमीटर है। कैरेजवे चौड़ाई 7 मीटर (टू लेन) है। सीआरआईएफ के तहत इसका निर्माण हो रहा है। परियोजना दिनांक 08.02.2023 को प्रारंभ हुआ। इसकी पूर्णता की निर्धारित तिथि 07.02.2025 है। जिला प्रशासन का यह प्रयास है कि जनवरी, 2025 में इसका निर्माण कार्य पूरा हो जाए ताकि आम जनता को इसकी सुविधा जल्दी प्राप्त हो। जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को नियमानुसार त्वरित गति से मुआवजा भुगतान करने का निदेश दिया गया है। आज के निरीक्षण के समय यह तथ्य प्रकाश में आया कि छितनावॉ गाँव में नाला निर्माण में स्थानीय लोगों द्वारा अवरोध उत्पन्न किया जा रहा है। डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि अगर कोई स्थानीय व्यक्ति निहित स्वार्थों से प्रेरित होकर बाधा उत्पन्न करने की कोशिश करेगा तो उसके विरूद्ध अनुमंडल पदाधिकारी, दानापुर को प्राथमिकी दर्ज करने का निदेश दिया गया है। अभियंता को 18 नवम्बर, 2024 से नाला निर्माण हेतु कार्य प्रारंभ कराने का निदेश दिया गया है। जिलाधिकारी द्वारा अंचल अधिकारी, मनेर को निदेश दिया गया है कि अगर किसी व्यक्ति का दावा प्राप्त हो तो नापी कराएँ एवं मामले का विधिसम्मत समाधान करें। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर कार्य नहीं रूकना चाहिए। व्यवधान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

3. जिलाधिकारी द्वारा दानापुर-बिहटा एलिवेटेड कोरिडॉर निर्माण तथा बिहटा एयरपोर्ट के विस्तार कार्यों के मद्देनजर बिहटा एवं दानापुर में अनेक स्थलों का निरीक्षण किया गया तथा यातायात प्रबंधन का अनुश्रवण किया गया। अमनाबाद, सिकन्दरपुर चौक, बिहटा चौक, दानापुर जंक्शन सहित विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया गया। डीएम डॉ. सिंह व एसएसपी श्री मिश्रा द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी, दानापुर तथा सहायक पुलिस अधीक्षक, दानापुर को सार्वजनिक स्थलों से नियमित तौर पर प्रभावी ढंग से अतिक्रमण हटाने तथा सुगम यातायात सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। अधिकारीद्वय ने कहा कि कोरिडॉर निर्माण एवं एयरपोर्ट के विस्तार कार्यों के आलोक में आवश्यकतानुसार वैकल्पिक ट्रैफिक प्लान भी बनाया जा रहा है। इसके लिए पदाधिकारियों को निदेशित किया गया है।

जिलाधिकारी डॉ. सिंह व वरीय पुलिस अधीक्षक श्री मिश्रा द्वारा सभी पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को जनहित के कार्यों के प्रति संवेदनशीलता एवं प्रतिबद्धता प्रदर्शित करने का निदेश दिया गया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed