नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो

पटना : जिला पदाधिकारी, पटना-सह-नोडल पदाधिकारी, जाति आधारित गणना, 2022-सह-प्रधान गणना पदाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह द्वारा आज बिहार जाति आधारित गणना, 2022 के द्वितीय चरण में डाटा इंट्री में प्रगति की समीक्षा की गई। इस बैठक में सभी चार्ज पदाधिकारी, प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारीगण तथा कोषांगों के नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे।

चार्ज से प्राप्त रिपोर्ट की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि आज 1,00,689 परिवारों का BIJAGA App पर डाटा इन्ट्री/सिन्क्रोनाइज किया गया। दिनांक 08 अगस्त, 2023 तक 4,94,141 परिवारों का BIJAGA App पर डाटा इन्ट्री/सिन्क्रोनाइज किया गया था। इस प्रकार BIJAGA App पर डाटा इन्ट्री/सिन्क्रोनाइज किए गए परिवारों की अद्यतन संख्या 5,94,830 है जो कुल परिवारों की संख्या 13.69 लाख का 43.45 प्रतिशत है। चार्ज पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि तकनीकी कारणों से डाटा Synchronisation में कुछ समस्या आ रही है। जिला पदाधिकारी ने कहा कि बेल्ट्रान द्वारा इन मामलों का समाधान किया जा रहा है। तकनीकी समस्याओं के समाधान के बाद डाटा इंट्री एवं Synchronisation में और तेज़ी आएगी। डीएम डॉ सिंह ने कहा कि डाटा इंट्री में प्रगति संतोषजनक है। सभी प्रगणक, पर्यवेक्षक तथा चार्ज अधिकारी द्वारा अच्छा कार्य किया जा रहा है। सारे चार्ज पदाधिकारियों द्वारा अच्छी माइक्रो-लेवल प्लानिंग की गई है और अपने कार्यालय से हेल्प डेस्क- कंट्रोल रूम के माध्यम से सभी प्रगणकों से मोबाइल से नियमित संपर्क किया जा रहा है। डाटा इंट्री कार्य को भी शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा।

विदित हो कि बिहार जाति आधारित गणना, 2022 के द्वितीय चरण में पटना जिला के सभी 45 चार्ज में गणना से संबंधित आँकड़ों के संकलन का कार्य भौतिक रूप से पूर्ण होने के पश्चात संकलित आंकड़ों को सामान्य प्रशासन विभाग एवं बेल्ट्रॉन द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल एवं प्रक्रिया के अनुसार BIJAGA App के माध्यम से प्रविष्ट एवं डाटा Synchronization किया जा रहा है। चार्जवार निर्धारित स्थलों पर शिविर लगाकर डाटा इंट्री का कार्य किया जा रहा है। इन स्थलों पर तकनीकी एवं सहाय्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति, मोबाइल नेटवर्क, इन्टरनेट कनेक्टिविटी सहित सभी आवश्यक व्यवस्था की गयी है।

ज़िलाधिकारी ने कहा कि प्रखंडों के नोडल पदाधिकारी डाटा इंट्री कार्य का नियमित अनुश्रवण करेंगे।

डीएम डॉ. सिंह द्वारा सभी पदाधिकारियों को बिहार जाति आधारित गणना, 2022 के डाटा इंट्री कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देकर शुद्धता के साथ यथाशीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया। सभी संबद्ध पदाधिकारी सामान्य प्रशासन विभाग एवं बेल्ट्रॉन द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल एवं प्रक्रिया का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *