नवराष्ट्र मीडिया

पटना : जिलाधिकारी, पटना डॉ. चंद्रशेखर सिंह द्वारा खरीफ विपणन मौसम, 2023-24 अंतर्गत धान अधिप्राप्ति/सीएमआर आपूर्ति में प्रगति की समीक्षा की गई। बाढ़, पटना सिटी एवं पटना सदर अनुमंडलों में चावल संग्रहण केन्द्रों में शत-प्रतिशत सीएमआर जमा हो गया है। जिलाधिकारी द्वारा इस पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इन अनुमंडलों के अनुमंडल पदाधिकारियों सहित पूरी टीम को बधाई दी गई। शेष अनुमंडलों के अनुमंडल पदाधिकारियों को प्रतिदिन प्रगति का अनुश्रवण करते हुए दिनांक 15 सितंबर, 2024 तक बिहार राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम के चावल संग्रहण केन्द्रों में शत-प्रतिशत सीएमआर जमा कराने का निदेश दिया गया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *