नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
पटना । लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण में शनिवार को कांग्रेस प्रवक्ता सुमन कुमार मल्लिक ने राजधानी पटना के ‘पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र’ के कंकड़बाग स्थित मतदान केंद्र सं – 145, श्री रघुनाथ प्रसाद बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मतदान किया। इस दौरान उनके साथ उनकी धर्म पत्नी अंजू कर्ण, पुत्र सृजन मल्लिक और प्रदेश कांग्रेस नेता श्री संतोष उपाध्याय भी मौजूद रहे।
मतदान करने के पश्चात कांग्रेस प्रवक्ता श्री मल्लिक ने ख़ुशी जताते हुए कहा की सभी लोग लोकतंत्र के इस उत्सव में अपने सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं। श्री मल्लिक ने दावा किया हैं कि इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस 300 से ज्यादा सीटें लाकर, केंद्र से एनडीए सरकार की विदाई कराएगी। श्री मल्लिक ने कहा की चुनाव का परिणाम देश की दिशा और दशा तय करेगा। उन्होंने कहा की चुनाव के परिणाम उम्मीद से भी ज्यादा अप्रत्याशित होंगे। श्री मल्लिक ने कहा की ०४ जून को चुनाव के नतीजे आने के बाद देश में इंडिया गठबंधन के नेतृत्व में लोकप्रिय सरकार का गठन होगा।