राजकीय पॉलिटेक्निक, गुलजारबाग, पटना सिटी में प्रस्तावित डिस्पैच सेंटर का किया निरीक्षण

अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, पटना सिटी इस डिस्पैच सेंटर के इन्चार्ज ऑफिसर के तौर पर नामित

रामभजन

पटना सिटी  : जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, पटना शीर्षत कपिल अशोक द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 के प्रसंग में आज 184-पटना साहिब विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र का भ्रमण किया गया। उन्होंने राजकीय पॉलिटेक्निक, गुलजारबाग, पटना सिटी में प्रस्तावित डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया तथा पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिया।

गौरतलब है कि 30-पटना साहिब लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अवस्थित 184-पटना साहिब विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के सहायक निर्वाची पदाधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सिटी हैं। जिलाधिकारी द्वारा अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, पटना सिटी इस डिस्पैच सेंटर के इन्चार्ज ऑफिसर के तौर पर नामित किए गए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि 184-पटना साहिब विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में बेहतर तैयारी है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार सभी व्यवस्था की जा रही है। उप विकास आयुक्त, पटना तथा अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सिटी द्वारा पटना साहिब विधान सभा क्षेत्र में निर्वाचन संबंधी सारी तैयारियों का पर्यवेक्षण किया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने कहा कि सम्पूर्ण पटना जिला में आयोग के निदेशों के अनुसार तेजी से तैयारी चल रही है। उन्होंने कहा कि हमलोग पूरी तत्परता से तैयारी कर रहे हैं। सुगम, सहज, सुरक्षित एवं समावेशी चुनाव कराने के लिए हरसंभव कदम उठाया जा रहा है। हम लोकतंत्र के इस उत्सव को एक सुखद अनुभव बनाने के लिए कटिबद्ध हैं। सभी निर्वाचकों से अपील है कि वे अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें। इससे हमारे समृद्ध लोकतंत्र को एक नया आयाम मिलेगा। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, पटना अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सिटी एवं अन्य भी उपस्थित थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *