जिलाधिकारी, पटना शीर्षत कपिल अशोक ने मतदान का प्रतिशत बढ़ने पर प्रसन्नता जाहिर की, मतदाता जागरूकता अभियान का बेहतर नतीजा
Vijay shankar
पटना। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, पटना शीर्षत कपिल अशोक ने मतदान का प्रतिशत बढ़ने पर प्रसन्नता जाहिर की है । लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार पटना साहिब एवं पाटलिपुत्र दोनों संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में लोकसभा आम निर्वाचन, 2019 की तुलना में मतदान प्रतिशत में अच्छी वृद्धि हुई है। पटना साहिब लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 1.19% की वृद्धि तथा पाटलिपुत्र लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 3.31% की वृद्धि दर्ज की गई है। मुंगेर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत पटना जिला अवस्थित बाढ़ विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में 0.80% जबकि मोकामा विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में 0.23% की वृद्धि हुई है।
पटना जिला के अंदर पडने वाले मुंगेर लोकसभा सीट के दो अनुमंडल मोकामा और बाढ़ में भी मतदान का प्रतिशत बढ़ा है। वर्ष 2019 के चुनाव में जहां मोकामा में 54.85 फीसदी मतदान हुआ था वही इस बार 55.08 फीसदी मतदान हुआ। वही बाढ़ अनुमंडल में 54.36 फीसदी मतदान हुआ था जबकि इस बार के लोकसभा चुनाव में 55.16 फीसदी मतदान हुआ है। अगर दोनों अनुमंडल क्षेत्र के आंकड़े को देखा जाए तो 2019 के चुनाव में 54.60 फीसदी मतदान हुआ था जबकि 2024 के लोकसभा चुनाव में बढ़कर 55.12 फीसदी मतदान हुआ है। जिलाधिकारी ने कहा कि यह सब पटना जिला प्रशासन द्वारा चलाए गए मतदाता जागरूकता अभियान के कारण संभव हो सका है।
जारी आंकड़े के अनुसार
(१) पाटलिपुत्र संसदीय निर्वाचन क्षेत्र:
लोकसभा आम निर्वाचन, 2024: वीटीआर 59.24%
लोकसभा आम निर्वाचन, 2019: वीटीआर 55.93%
वीटीआर में वृद्धि = 3.31%
(२) पटना साहिब संसदीय निर्वाचन क्षेत्र:
लोकसभा आम निर्वाचन, 2024: वीटीआर 46.86%
लोकसभा आम निर्वाचन, 2019: वीटीआर 45.67%
वीटीआर में वृद्धि = 1.19%
जिला निर्वाचन पदाधिकारी–सह–जिलाधिकारी, पटना श्री शीर्षत कपिल अशोक ने मतदान प्रतिशत में वृद्धि पर अपार हर्ष व्यक्त करते हुए अपनी पूरी टीम को बधाई दी है। साथ ही उन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए जिलावासियों के प्रति भी हार्दिक आभार प्रकट किया है। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी स्टेकहोल्डर्स ने लगातार 3 महीने से अधिक समय तक मतदाता जागरूकता अभियान में सकारात्मक, रचनात्मक एवं सृजनात्मक भूमिका निभाई। उसी का परिणाम है कि वीटीआर में अच्छी वृद्धि हुई है।