804 मतगणना कर्मियों के रैण्डमाइजेशन में 228 मतगणना पर्यवेक्षक, 240 मतगणना सहायक तथा 252 मतगणना माइक्रो ऑब्जर्वर हुए शामिल

vijay shankar

पटना , 03 जून : लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 के अवसर पर 30-पटना साहिब तथा 31-पाटलिपुत्र संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतगणना कर्मियों का आज द्वितीय रैण्डमाइजेशन किया गया। मतगणना प्रेक्षकों- शानवास सी., कौसिक कुमार नाग, श्रीमती के0 शारदा देवी तथा मलय हलदर; जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, पटना-सह-निर्वाची पदाधिकारी, 30-पटना साहिब लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र श्री शीर्षत कपिल अशोक, निर्वाची पदाधिकारी, 31-पाटलिपुत्र लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र  अनिल कुमार की उपस्थिति में समाहरणालय, पटना स्थित एनआईसी में यह रैण्डमाइजेशन किया गया। ईपीएमआईएस सॉफ्टवेयर के माध्यम से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानकों एवं विधियों के अनुसार रैंडमाइजेशन हुआ। मंगलवार सुबह 8 बजे से होगी गिनती और धारा 144 लागू रहने के कारण 4-5 लोग जमा नहीं हों एक साथ

रिजर्व सहित आज कुल 804 मतगणना कर्मियों का रैण्डमाइजेशन हुआ जिसमें 228 मतगणना पर्यवेक्षक, 240 मतगणना सहायक तथा 252 मतगणना माइक्रो ऑब्जर्वर शामिल हैं। सुरक्षित कर्मियों की संख्या 84 है।

विदित हो कि 30-पटना साहिब तथा 31-पाटलिपुत्र संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतगणना दिनांक 4 जून, 2024 को पूर्वाह्न 8.00 बजे से ए.एन. कॉलेज, पटना में निर्धारित है। डीएम ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार सभी तैयारी सुनिश्चित की गई है। सभी 12 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों का विभिन्न हॉल में मतगणना का कार्य होगा। विधानसभावार 14 काउंटिंग टेबल का निर्धारण किया गया है। पोस्टल बैलेट पेपर काउंटिंग हॉल में संसदीय क्षेत्रवार 16 काउंटिंग टेबल बनाया गया है। इस प्रकार कुल 200 टेबल बनाया गया है जिसमें 32 पोस्टल बैलेट पेपर काउंटिंग हेतु तथा 168 ईवीएम से काउंटिंग हेतु शामिल है। हर एक विधानसभा के लिए 14 काउंटिंग टेबल के अतिरिक्त एक एआरओ टेबल बनाया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि सहायक निर्वाची पदाधिकारी के नेतृत्व में विधानसभावार टीम का गठन किया गया है। शांतिपूर्ण मतगणना हेतु दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

आज के इस अवसर पर वरीय नोडल पदाधिकारी कार्मिक कोषांग, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, अपर जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी एवं अन्य भी उपस्थित थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *